डस्ट से त्रस्त ग्रामीणों ने दी सड़क जाम की चेतावनी

जर्जर सड़क व कोल डस्ट से परेशान ग्रामीणोंं ने रविवार को नवादा बाजारटांड़ परिसर में बैठक की.

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 8:30 PM

हेरहंज. जर्जर सड़क व कोल डस्ट से परेशान ग्रामीणोंं ने रविवार को नवादा बाजारटांड़ परिसर में बैठक की. इसकी अध्यक्षता नवादा ग्राम प्रधान उमेश ठाकुर ने की. बैठक में कई राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि व पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे. लोगों ने कहा कि लातेहार जिला स्थित तुबेद कोल माइंस से डीवीसी कंपनी द्वारा चलाये जा रहे हाइवा कोयला लेकर बालूमाथ स्थित कुसमाही साइडिंग तक आते हैं. उक्त हाइवा के लगातार परिवहन से सड़क जर्जर हो गयी है. कोल डस्ट से हमलोगों का जीना मुहाल हो गया है. ग्रामीणों को यातायात करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. कोयले की डस्ट से बच्चों के स्कूल, आमलोगों का स्वास्थ्य व खेती प्रभावित है. लोगों ने कहा कि इसके विरोध में पूर्व में भी दो बार बैठक की गयी है, लेकिन ट्रांसपोर्ट कंपनी से सहमति नहीं बनी. बैठक में कहा गया कि तुबेद से कोयला लोड हाइवा का परिवहन जानी, नवादा, चिरू, हुंबू गांव होते बालूमाथ तक नहीं करने दिया जायेगा. इस मुद्दे पर उपायुक्त व डीवीसी कंपनी को ज्ञापन सौंपने पर सहमति बनी. मांगें पूरी नहीं होने पर प्रभावित ग्रामीण अनिश्चितकालीन सड़क जाम करेंगे. वहीं न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाने की बात कही. मौके पर जिपस चंचला देवी, उपप्रमुख विजय उरांव, पूर्व जिला परिषद चंद्रदेव उरांव, रंजीत जायसवाल, रामवृक्ष भोक्ता, संजीव सिन्हा, गीता देवी, संजू भोक्ता, दीपक सिंह, मंगल उरांव, देवनंदन प्रसाद, शिवनाथ रजक, अजीत जायसवाल, श्यामनारायण सिंह, मो मिस्टर, शिव सिंह, सलमान अंसारी, अखिलेश साहू, मंजर खान, बबलू खान समेत बड़ी संख्या में महिला-पुरूष मौजूद थे. विरोध में लोगों ने बंद रखी दुकानें:

रविवार को नवादा, चिरू, हुंबू, जारी समेत अन्य गांव में स्थानीय ग्रामीणों ने ट्रांसपोर्ट कंपनी व डीवीसी कंपनी के विरोध में रविवार को अपनी-अपनी दुकानें बंद रखी. बैठक में ग्रामीणों ने डीवीसी कंपनी के विरोध में नारेबाजी भी की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version