डीवीसी व समिति की बैठक, चक्का जाम स्थगित
तुबेद कोलियरी से कोयला लेकर बालूमाथ के कुसमाही कोल साइडिंग तक जानेवाले हाइवा वाहन से उड़ रहे कोल डस्ट, जर्जर सड़क व दुर्घघटना परेशान लोगों ने सड़क सुरक्षा एवं प्रदूषण समिति का गठन किया है.
हेरहंज. तुबेद कोलियरी से कोयला लेकर बालूमाथ के कुसमाही कोल साइडिंग तक जानेवाले हाइवा वाहन से उड़ रहे कोल डस्ट, जर्जर सड़क व दुर्घघटना परेशान लोगों ने सड़क सुरक्षा एवं प्रदूषण समिति का गठन किया है. इसी बीच शनिवार को प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार की अध्यक्षता में डीवीसी कंपनी, समिति के पदधारी व प्रभावित ग्रामीणों के बीच बैठक हुई. बैठक में हाइवा परिचालन से उत्पन्न धूलकण, दुर्घटना आदि पर चर्चा की गयी. लोगों ने हाइवा परिचालन से विद्यालय जानेवाले बच्चों की समस्या, वैकल्पिक सड़क का निर्माण, प्रदूषण नियंत्रण के लिए पानी का छिड़काव आदि की मांगें रखी. डीवीसी कंपनी के कर्मियों ने कहा कि वे वैकल्पिक रूट की व्यवस्था पर काम कर रहे हैं. ग्रामीणों ने वैकल्पिक सड़क नहीं बनने तक हाइवा की नो इंट्री की मांगें रखी. साथ ही घायलों व मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की. कंपनी ने 15 दिन के भीतर गंभीरता दिखाने की बात कही. 15 दिन के भीतर कुछ निर्णय नहीं लिया, तो आठ फरवरी को फिर बैठक होगी. अनुमंडल पदाधिकारी ने भी आश्वासन दिया कि वे समस्याओं के निदान का प्रया करेंगे. अनुमंडल पदाधिकारी ने डीवीसी के कर्मियों को तत्काल जर्जर सड़क की मरम्मत की बात कही. हेरहंज सीओ अमित कुमार को ओवरलोडिंग वाहनों के आगे-पीछे नंबर प्लेट की जांच करने, हाइवा चालक का लाइसेंस जांचने व विद्यालय बंद व शुरू होने के एक-एक घंटे तक नो इंट्री लगाने की बात कही. बैठक के बाद 19 जनवरी को चक्का जाम स्थगित कर दिया गया. मौके पर समिति के अध्यक्ष चंद्रदेव उरांव, संजीव सिन्हा, संजय भोक्ता, ओम प्रकाश जायसवाल, अजीत जायसवाल, विजय उरांव, लाडले खान, रॉकी कुमार, महेंद्र उरांव, दीपक सिंह, गीता देवी, शिवनाथ रजक, शिव सिंह, विजय गुप्ता, उपेंद्र यादव, श्याम नारायण सिंह, कृष्णा प्रसाद, अखिलेश साहू समेत कई ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है