12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्वर डाउन व आधार अपडेट नहीं रहने से कार्डधारी परेशान, नहीं हो रहा इ-केवाइसी

प्रखंड के कई राशन कार्डधारी इनदिनों जन वितरण प्रणाली दुकान में इ-केवाइसी कराने को लेकर परेशान है. सर्वर डाउन रहने के कारण यह परेशानी बनी है. लाभुकों को दोहरी मार पड़ रही है.

बारियातू. प्रखंड के कई राशन कार्डधारी इनदिनों जन वितरण प्रणाली दुकान में इ-केवाइसी कराने को लेकर परेशान है. सर्वर डाउन रहने के कारण यह परेशानी बनी है. लाभुकों को दोहरी मार पड़ रही है. ज्ञात हो कि सरकार द्वारा राशन कार्ड में दर्ज प्रत्येक सदस्य को 31 दिसंबर तक जविप की दुकान पर जाकर निःशुल्क इ-केवाइसी करवाना अनिवार्य कर दिया गया है. इसके बाद से प्रखंड के सभी 41 जनवितरण प्रणाली दुकान पर कार्डधारियों की भीड़ लगी है. सर्वर नहीं रहने के कारण लोग परेशान हो रहे है. कई लाभुक दिन-दिन भर जविप दुकान पर बैठ कर सर्वर ठीक होने की बाट जोह रहे है. अंतत: बैरन घर लौट रहे है. कार्डधारी मनीता देवी, रिंकी कुमारी, कांति कुमारी, पुनिता कुमारी, सुनीता देवी, कंचन कुमार, झुनीया देवी, जतरी देवी, बंधन गंझू, मानती देवी, डब्लू गंझू, नेपाली गंझू, मनीता कुमारी, मो रकिब, प्रमिला देवी समेत अन्य कार्ड धारकों ने बताया कि ई-केवाईसी के लिए सुबह सात बजे से खेती-बाड़ी समेत अन्य काम छोड़कर डीलर के पास आते है, पर दुकानदार सर्वर नहीं रहने की बात कहते है. पुरे दिन इंतजार कर लोग बैरन घर लौट रहे है. हमारी खेती-बारी, घर के अन्य काम भी प्रभावित हो रहे है. लोगों ने बताया कि कभी-कभार सर्वर आता भी है तो बुजूर्ग व वृद्धों का फिंगर मैच नहीं कर रहा है. डीलर द्वारा पहले आधार अप-टू-डेट कराने की बात कही जा रही है. ऐसे में आधर केंद्र जाये कि ई-केवाइसी करावें. आधार अप-टू-डेट के लिए भी पूरे प्रखंड में एक मात्र साल्वे पंचायत सचिवालय में प्रज्ञा केंद्र संचालित है. कार्डधारियों ने उपायुक्त से फिंगर की जगह आईरिस के माध्यम से ई-केवाईसी कराने, हर पंचायत सचिवालय में आधार सेंटर खोलने व ई-केवाईसी का समय बढ़ाने की मांग की है. प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी आशीष रंजन ने इस संबंध में कहा कि प्रखंड के सभी 41 जविप्र दुकान से यह शिकायत मिली है. जिला आपूर्ति अधिकारी से आइरिस से केवाइसी की मांग की गयी है. जल्द ही समस्या दूर कर ली जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें