महुआडांड़ में पारंपरिक तरीके से मना ईस्टर पर्व

संत जोसेफ बड़े गिरजाघर सहित प्रखंड के सभी पल्लियो में विशेष मिस्सा पूजा व बाइबल पाठ हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | March 31, 2024 8:22 PM

महुआडांड़ .

प्रखंड में रविवार को ईस्टर पर्व पारंपरिक तरीके से मना. इस अवसर पर संत जोसेफ बड़े गिरजाघर सहित प्रखंड के सभी पल्लियो में विशेष मिस्सा पूजा व बाइबल पाठ हुआ. संत जोसेफ बड़े गिरिजाघर में मुख्य अनुष्ठानकर्ता फादर मनजीत लकड़ा ने कहा कि ईस्टर हमारे लिए आस्था और विश्वास का पर्व है. इस दिन प्रभु यीशु ने पाप, दुख और तकलीफ से पार पाया था. प्रभु यीशु ने अपने बहुमूल्य जीवन को लोगों की भलाई और खुशी के लिए कुर्बान कर दिया और मृत्यु के तीसरे दिन पुन: जी उठे थे. फादर सुरेश ने कहा कि प्रभु यीशु क्रूस पर अपना बलिदान देकर समस्त मानव जाति को उसके पापों से उद्धार किया. उनका यह बलिदान ईश्वर के प्रति सर्वोच्च बलिदान का प्रतीक है. ईस्टर का शाब्दिक अर्थ है गुलामी से आजाद होना और अंधकार से प्रकाश में आना है. फादर बार्थो ने कहा कि आज हमें प्रभु की उपासना के साथ यह संकल्प लेने की आवश्यकता है कि हम आपस के झगड़ा-झंझट, ईष्या-द्वेष आदि कुरीतियों को भूलकर समाज सेवा का कार्य करेंगे. कार्यक्रम का संचालन मुख्य प्रचार आनंद व सिस्टर स्वाति ने किया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में मसीही विश्वासी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version