शिक्षा मंत्री ने पूरे परिवार के साथ बाबाधाम में पूजा की

शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम रविवार को पूरे परिवार के साथ देवघर पहुंचे. यहां उन्होंने भगवान शिव पर जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की.

By Prabhat Khabar News Desk | August 18, 2024 9:19 PM

लातेहार. शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम रविवार को पूरे परिवार के साथ देवघर पहुंचे. यहां उन्होंने भगवान शिव पर जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की. ज्ञात हो कि मंत्री बनने के बाद बैद्यनाथ राम पहली बार बाबाधाम में पूजा करने पहुंचे. उनके साथ उनकी पत्नी सीमा राय व परिजन के अन्य सदस्य भी थे. पूजा करने के बाद शिक्षा मंत्री ने कहा कि उन्होंने बाबा भोलेनाथ से अपने विधानसभा क्षेत्र व समस्त झारखंड वासियों की सुख-समृद्धि की कामना की है. उन्होंने कहा कि वे अक्सर बाबाधाम सपरिवार पूजा करने आते हैं. यहां उन्हें बहुत सुकून मिलता है. बाबाधाम की ख्याति देश दुनिया में है. इसे और अधिक विकसित करने का निर्णय झारखंड सरकार ने लिया है. झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार समाज के हर तबके लिए कार्य कर रही है. सभी लोगों के लिए योजनाएं चल रही है. अभी झारखंड मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना लाकर सरकार ने महिलाओं को उनका हक व सम्मान देने का काम किया है. केवल दो सप्ताह में रिकॉर्ड 43 लाख माता व बहनों का निबंधन इस योजना के लिए किया गया है, जिसमें 37 लाख बहनों के आवेदनों की जांच कर प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है. इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि प्रभात कुमार, झामुमो युवा नेता अंकित पांडेय, दीपक कुमार, विवेक प्रसाद गुप्ता, रंजीत कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version