मंईयां सम्मान योजना को और बेहतर करने का हो रहा है प्रयास : बेबी देवी

मंईयां सम्मान यात्रा के तहत जिला खेल स्टेडियम के समीप शिविर लगा

By Prabhat Khabar News Desk | September 25, 2024 9:25 PM

लातेहार. जिला खेल स्टेडियम के समीप बुधवार को मंईयां सम्मान यात्रा के तहत शिविर लगा. उद्घाटन महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की मंत्री बेबी देवी, कृषि मंत्री दीपिका पांडेय, शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम, गांडेय विधायक कल्पना सोरेन व मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर मंत्री बेबी देवी ने कहा कि महिलाओं और बेटियों के हाथ में रुपया रहे इसलिए मंईयां सम्मान योजना लायी गयी है. इस योजना को और बेहतर करने का प्रयास राज्य सरकार कर रही है, ताकि आपके हितों की रक्षा हो सके. कृषि मंत्री दीपिका पांडेय ने कहा कि हेमंत सरकार ने महिलाओं के मान-सम्मान को बढ़ाया है. भाजपा सरकार ने पोषण सखियों की सेवा समाप्त कर दी थी, जिसे हेमंत सोरेन की सरकार ने बहाल कर दिया है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार कई योजनाएं चला रही है जिसमे मंईयां सम्मान योजना सबसे प्रमुख है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक षड्यंत्र के तहत पांच महीना तक जेल में डाल दिया गया, लेकिन न्यायालय ने उन्हें न्याय दिया. पांच माह राज्य का विकास रुक गया था, जिसे फिर से तेज कर दिया गया है. गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने सबसे पहले सभी माताओं को जितिया व्रत की शुभकामना दी. उन्होंने कहा कि जो हेमंत सोरेन की सरकार को गिराने व डराने का सपना देख रहे हैं, उन्हें जवाब देने का समय आ गया है. हमने लड़ कर अपना हक लिया है. झारखंड बनने के बाद पहली बार किसी मुख्यमंत्री ने महिलाओं और बेटियों को एक हजार रुपया देने का काम किया है. उन्होंने कहा कि झारखंड में कुछ बहरूपिया घूम रहे हैं जो यह भ्रम फैला रहे हैं कि चुनाव के बाद मंईयां सम्मान योजना बंद हो जायेगी. योजनाओं को बंद करने का काम भाजपा की सरकार करती रही है, इसलिए ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है. शिविर में कई लोगों को मंईयां सम्मान, अबुआ आवास सहित स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version