बारियातू में ईद की नमाज का समय तय
अलविदा जुमे की नमाज अदा करने के साथ ही लोगों ने ईद की तैयारी शुरू कर दी है.
बारियातू. अलविदा जुमे की नमाज अदा करने के साथ ही लोगों ने ईद की तैयारी शुरू कर दी है. लोग सेवई, लच्छा, टोपी, सुरमा, कपड़े व इत्र की खरीदारी करने में जुट गये हैं. साथ ही ईद को लेकर शहर के सभी ईदगाह व मस्जिदों में होनेवाली नमाज को लेकर साफ-सफाई, रंग-रोगन व विद्युत सज्जा का काम जारी है. ईद की विशेष नमाज का समय तय हो गया है. बारियातू जामा मस्जिद में सुबह 8.30 बजे हाफीज शहजाद, साल्वे जामा मस्जिद में 8.30 में हाफीज रफी उल्लाह, नूरी मस्जिद में 8.15 बजे हाफीज इम्तियाज, इटके ईदगाह में नौ बजे मौलाना हाफीज शमशाद, शिबला जामा मस्जिद में 8.15 बजे हाफीज शमशेर, डाढ़ा के रत्नादाग मस्जिद में 8.30 बजे हाफीज आरिफ, फुलसू ईदगाह में आठ बजे हाफीज शमीम, गोनिया के नावाडीह जामा मस्जिद में 8.30 बजे हाफीज इरफान, बठेठ जामा मस्जिद में 9.30 बजे मोहम्मद महताब फैजी ईद की विशेष नमाज अदा करायेंगे. प्रखंड अलहेलाल कमेटी के अध्यक्ष व सचिव ने लोगों से मंगलवार को ईद का चांद देखने की अपील की है.