बारियातू में ईद की पढ़ी गयी नमाज
प्रखंड मुख्यालय समेत इटके, शिबला, साल्वे, रत्नादाग, फुलसू, नावाडीह समेत ईदगाहों व मस्जिदों में सोमवार को ईद-उल-फितर की नमाज अकीदत के साथ अदा की गयी.
बारियातू. प्रखंड मुख्यालय समेत इटके, शिबला, साल्वे, रत्नादाग, फुलसू, नावाडीह समेत ईदगाहों व मस्जिदों में सोमवार को ईद-उल-फितर की नमाज अकीदत के साथ अदा की गयी. जामा मस्जिद में हाफिज शहजाद के नेतृत्व में नमाज अदा करायी गयी. इटके ईदगाह में मौलाना शमसाद, साल्वे जामा मस्जिद में हाफिज रफीउल्लाह, नूरी मस्जिद में मौलाना अबुशहमा, शिबला जामा मस्जिद में हाफिज शमसेर, फुलसू ईदगाह में हाफिज शमीम, नावाडीह मस्जिद में हाफिज इरफान, बठेठ जामा मस्जिद में हाफिज महताब फैजी व रत्नादाग जामा मस्जिद में हाफिज आरिफ बिल्लाह के नेतृत्व में विशेष नमाज अदा करायी गयी. इसके बाद लोगों ने गले मिलकर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी. वहीं विधि व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी. थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार दल-बल प्रखंड क्षेत्र में गश्त करते दिखे. नमाज के बाद लोगों ने गरीबों व जरूरतमंदों को दान भी दिया. इस दौरान बच्चों में खासा उत्साह देखा गया. इमामों ने रमजान व ईद उल फितर के बाबत कहा कि यह महीना खुदा की रहमत और बरकत से भरा होता है. इस दौरान की गई इबादत व मांगी गयी दुआएं कबूल होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
