Loading election data...

लातेहार व मनिका सीट पर चुनाव आज, प्रशासनिक तैयारियां पूरी

जिले के दो विधानसभा सीटों के लिए मतदान की तैयारियां मंगलवार की शाम तक पूरी कर ली गयी. जिला के मनिका और लातेहार विधानसभा के सभी मतदान केंद्रों पर बुधवार को सुबह सात से शाम पांच बजे तक मतदान का कार्य होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2024 7:13 PM

लातेहार. जिले के दो विधानसभा सीटों के लिए मतदान की तैयारियां मंगलवार की शाम तक पूरी कर ली गयी. जिला के मनिका और लातेहार विधानसभा के सभी मतदान केंद्रों पर बुधवार को सुबह सात से शाम पांच बजे तक मतदान का कार्य होगा. शांतिपूर्ण मतदान को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी थी. इवीएम समेत वीवीपैट मशीन की भी जांच कर ली गयी थी. दोनों विधानसभा क्षेत्र में कुल 679 बूथों पर 5,67,389 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 2,82,716 महिलाएं और 2,84,673 पुरुष मतदाता हैं. मनिका विधानसभा की बात करें, तो यहां कुल 321 मतदान केंद्र हैं. वहीं 48 कलस्टर बनाये गये हैं. मनिका विधानसभा में कुल मतदाता 2,60,224 है. इनमें महिला मतदाताओं की संख्या 1,30,298 और पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,29,926 है. मनिका विधानसभा में कुल छह प्रखंड हैं. इन प्रखंडों में बरवाडीह, गारू, मनिका, महुआडांड़, लातेहार व सरयू शामिल हैं. विस क्षेत्र में 18-19 वर्ष के कुल 14616 जबकि 85 वर्ष से ऊपर के कुल 1429 तथा दिव्यांग 4630 मतदाता हैं. वहीं लातेहार विधानसभा में कुल 358 मतदान केंद्र पर ग्रामीण वोटिंग करेंगे. यहां 90 कलस्टर बनाये गये हैं. यहां कुल मतदाता 3,07,165 है. इनमें 1,52,418 महिलाएं और 1,54,747 पुरुष मतदाता है. इस विधानसभा में 18-19 वर्ष के कुल 16,358 मतदाता हैं. वहीं 85 वर्ष से ऊपर के 2086 तथा दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 3718 है. लातेहार विधानसभा में कुल पांच प्रखंड है. इन प्रखंडों में चंदवा, बालुमाथ, लातेहार, हेरंहज व बारियातू प्रखंड शामिल है. जिले के दोनों विधानसभा में सभी मतदाताओं को रंगीन फोटो युक्त एपिक कार्ड उपलब्ध है. दोनों विधानसभा से कुल 20 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. दोनों विस सीट से 20 प्रत्याशी चुनावी मैदान में जिले के दोनों विधानसभा से कुल 20 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. लातेहार विधानसभा अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. यहां से भाजपा के प्रकाश राम, झामुमो से बैद्यनाथ राम, बसपा से प्रकाश कुमार रवि, संतोष कुमार पासवान, शिवनाथ रजक, ललसू राम, ब्रह्मदेव राम, वीरेंद्र कुमार, रवि कुमार पासवान, राकेश पासवान व श्रवण पासवान चुनाव मैदान में हैं. मनिका विधानसभा अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. यहां से भाजपा से हरिकृष्ण सिंह, कांग्रेस से रामचंद्र सिंह, सपा से रघुपाल सिंह, अतुल कुमार सिंह, बलवंत सिंह, प्रभुदास मिंज, विजय सिंह, मुनेश्वर उरांव व राकेश कुमार सिंह चुनावी मैदान में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version