वेतन की मांग को लेकर विद्युतकर्मी हड़ताल पर

प्रखंड के दैनिक विद्युत कर्मी अपनी मांगों को लेकर सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. कर्मियों ने कहा कि उनकी मांगें जब तक पूरी नहीं हो जाती है, तब तक वे हड़ताल पर रहेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 9:28 PM

महुआडांड़. प्रखंड के दैनिक विद्युत कर्मी अपनी मांगों को लेकर सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. कर्मियों ने कहा कि उनकी मांगें जब तक पूरी नहीं हो जाती है, तब तक वे हड़ताल पर रहेंगे. विद्युतकर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बिजली विभाग में कार्यरत मिस्त्री सुचित कुजूर, पारस राम, सकलेन इकबाल, श्याम बिहारी यादव, राजेन्द्र नाथ साय, जुगेश्वर सिंह, करमचंद उरांव, बबलू राम, दयाल लकड़ा व लखेपुर ग्रिड में कार्यरत अमित बेग, सुमित एक्का, शांतनु कुजूर और गोपाल सिंह ने बताया कि पूर्व में दैनिक कर्मियों का पांच माह से वेतन नही मिला है. इससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होने बताया कि जुलाई माह से वेतन नहीं मिला है. इसकी सूचना महाप्रबंधक (तकनीकी) विअर क्षेत्र मेदिनीनगर, सहायक विद्युत अभियंता बरवाडीह को दे दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version