लातेहार. जिला मुख्यालय स्थित विद्युत स्टेशन में सोमवार को बिजली विभाग द्वारा मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना के तहत बिजली बिल माफी प्रमाण पत्र वितरण शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर अतिथि शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम ने कहा कि झारखंड सरकार सभी वर्गों के लिए काम कर रही है. हेमंत सोरेन सरकार ने राज्य की जनता को ध्यान में रखते हुए कई कल्याणकारी योजना शुरू की है. 200 यूनिट से कम बिजली बिल आने पर बिजली बिल माफी योजना शुरू की है, जिसके तहत जिले के 93,839 उपभोक्ताओं का बिजली बिल माफ किया है. इसके एवज में राज्य सरकार ने 73,36,73,043 रुपया बिजली विभाग को दिया है. जितने उपभोक्ताओं का बिजली बिल माफ हुआ है, सभी को प्रमाण पत्र मिलेगा, ताकि बिजली बिल आने पर आप उसे विभाग को दिखा सके कि राज्य सरकार ने आपका बिजली बिल माफी किया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि आगे भी बिजली बिल माफ किया जाये. उन्होंने कहा कि सभी लोग जरूरत के हिसाब से ही बिजली का उपयोग करे, ताकि आपका 200 यूनिट से अधिक बिजली नहीं उठ सके. इस दौरान शिक्षा मंत्री ने दो दर्जन से अधिक उपभोक्ताओं के बीच बिजली बिल माफी प्रमाण पत्र का वितरण किया. इस अवसर पर विभाग के अधीक्षण अभियंता संतोष कुमार सिन्हा, कार्यपालक अभियंता शमशाद आलम, कार्यपालक अभियंता आईटी प्रकाश कुमार, सहायक अभियंता राजदेव भगत, कनीय अभियंता अंकित कुमार, झामुमो जिला सचिव शमशुल होदा, रिजवान अली, वीरेंद्र पाठक, कृष्णा गुप्ता, जय कुमार भगत, राजू प्रसाद, गब्बर प्रजापति, प्रदीप पाठक व अब्बास अली सहित कई लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के कई लोगों ने शिक्षा मंत्री को बिजली की समस्या को दूर करने संबंधित आवेदन दिया, जिसे उन्होंने कार्यपालक अभियंता को उचित कार्रवाई के लिए सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है