10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माल्हन में हाथी ने फिर मचाया उत्पात

रविवार देर रात माल्हन पंचायत के केकराही गांव में एक हाथी ने फिर उत्पात मचाया. बाबूलाल गंझू व भुवन ठाकुर का घर क्षतिग्रस्त कर उसमें रखा अनाज खा गया.

चंदवा. रविवार देर रात माल्हन पंचायत के केकराही गांव में एक हाथी ने फिर उत्पात मचाया. बाबूलाल गंझू व भुवन ठाकुर का घर क्षतिग्रस्त कर उसमें रखा अनाज खा गया. हाथी के भय से लोग रतजगा कर रहे हैं. सूचना मिलने पर माल्हन मुखिया जतरू मुंडा पीड़ित परिवार से मुलाकात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया. ग्रामीणों का कहना है कि लगातार जंगली हाथी माल्हन के किसी-न-किसी गांव में उत्पात मचा रहा है. वहीं वन विभाग हाथी को भगाने के लिए कोई पहल नहीं कर रहा.

बाइक से गिरकर दो युवक घायल

बालूमाथ. बालूमाथ-खलारी मुख्य मार्ग पर सिरम चौक के समीप बाइक से गिरकर दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में निर्मल उरांव पिता भुवनेश्वर उरांव व विकास उरांव पिता कलिया उरांव (ग्राम बिशुनपुर, बालूमाथ) के नाम शामिल हैं. स्थानीय लोगों ने घायलों को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. वहां डॉ ध्रुव कुमार ने दोनों का प्राथमिक उपचार किया. जानकारी के अनुसार दोनों युवक देवनद नदी के किनारे लगे मेला से अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान सिरम चौक के समीप बाइक से गिर कर घायल हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें