हाथी ने दो घरों को किया क्षतिग्रस्त, अनाज को रौंदा

प्रखंड क्षेत्र में धान कटाई शुरू होते ही जंगली हाथियों का आतंक शुरू हो गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 8:17 PM

महुआडांड़. प्रखंड क्षेत्र में धान कटाई शुरू होते ही जंगली हाथियों का आतंक शुरू हो गया है. शनिवार की रात एक जंगली हाथी ने कुरूंद गांव में करमेंला गुंज (पति-कामिल एक्का) के मिट्टी के घर को ध्वस्त कर दिया. इस क्रम में कामिल एक्का जख्मी हो गये. वहीं कुरूंद गांव के दिलीप कुजूर (पिता-स्व वाल्टर कुजूर) के घर को भी हाथी ने क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके अलावा अनूपा देवी (पति-निर्मल मुंडा) के खलिहान में रखे धान की फसल चट कर गये. कामिल एक्का ने बताया कि घर को ध्वस्त करने के बाद हाथी ने राशन के चावल को तहस-नहस कर दिया. अब परिवार के समक्ष खाने की समस्या उत्पन्न हो गयी है. घटना के बाद रेंजर तरुण कुमार सिंह वन विभाग की टीम के साथ कुरुंद गांव पहुंचे और स्थिति की जायजा लिया. वनपाल ने बताया की वन विभाग की टीम नुकसान का आकलन करेगी. पीड़ितों को मुआवजा राशि का वितरण किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version