दुधिमाटी गांव के पास मिला हाथी का शव, उमड़ी भीड़
लाधुप पंचायत के दुधिमाटी गांव के समीप वन भूमि पर शुक्रवार की सुबह एक हाथी का शव देखे जाने के बाद क्षेत्र के लोग सकते में आ गये.
चंदवा. लाधुप पंचायत के दुधिमाटी गांव के समीप वन भूमि पर शुक्रवार की सुबह एक हाथी का शव देखे जाने के बाद क्षेत्र के लोग सकते में आ गये. हाथी के शव होने की सूचना मिलते ही वहां ग्रामीणों की भीड़ लग गयी. इस दौरान कई लोग वहां शव को प्रणाम कर आस्था जता रहे थे. मुखिया बिफई मुंडा व पंचायत समिति सदस्य बुधन गंझू ने इसकी सूचना चंदवा वन विभाग को दी. सूचना मिलने पर वनरक्षी उमेश कुमार रजक वहां पहुंचे. ग्रामीणों के अनुसार शुक्रवार की रात हाथियों का झुंड रांची के सुकुरहूटू गांव के आसपास था. वहां से हाथी चंदवा प्रखंड के गोली गांव पहुंचे थे. इस दौरान हाथियों ने अरुण यादव की आलू की खेती को नष्ट भी कर दिया. वहीं घर को भी नुकसान पहुंचाया. इसके बाद हाथी दुधिमाटी गांव की ओर गये थे. हाथी की मौत कैसे हुई, इस पर संशय की स्थिति है. कुछ ग्रामीणों की मानें, तो रात में दो-तीन हाथी यहां आपस में लड़े थे. इससे हाथी की मौत हो गयी, जबकि घटनास्थल पर ऐसा कुछ प्रतीत नहीं हो रहा था. मृत हाथी की सूंढ़ पर खून लगा था. उसकी जीभ भी काली पड़ गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है