हाथी ने किसान को किया घायल

प्रखंड में जंगली हाथियों का आतंक जारी है. शनिवार की रात साल्वे पंचायत के कटहल टोला गांव में एक हाथी ने धावा बोला और किसान गोपाल गंझू पर हमला कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2025 8:31 PM

बारियातू. प्रखंड में जंगली हाथियों का आतंक जारी है. शनिवार की रात साल्वे पंचायत के कटहल टोला गांव में एक हाथी ने धावा बोला और किसान गोपाल गंझू पर हमला कर दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के वक्त सभी घरों में दुबके रहे. बाद में हाथी के जाने के बाद ग्रामीण घायल को अस्पताल ले गये. गोपाल के अनुसार वह शाम में अपने घर के पास खड़ा था. इसी दौरान अचानक हाथी वहां आ धमका और हमला कर दिया. घटना में किसान का पैर टूट गया है. इधर, सूचना मिलने के बाद वनकर्मी मंगल सिंह गांव पहुंचे और परिजनों से मिलकर हर संभव मदद की बात कही. इधर, गांव के निकल कर हाथी रात में जबरा गांव पहुंचा और बिंदेश्वर मिस्त्री के खपरैल घर को क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं घर में रखे चावल समेत अन्य खाद्य सामग्री को नष्ट कर दिया. ज्ञात हो कि दो दिन पूर्व भी हाथी ने उत्पात मचाया था. एक विद्यालय भवन के खिड़की-दरवाजा तोड़ दिया था. घटना के बाद ग्रामीण सहमे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version