23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाथी ने धान और टमाटर को रौंदा, चहारदीवारी किया ध्वस्त

थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलसू पंचायत के मतकोमा गांव के मंजूवाखाड़ में गुरुवार की रात हाथी ने जमकर उत्पात मचाया.

बारियातू. थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलसू पंचायत के मतकोमा गांव के मंजूवाखाड़ में गुरुवार की रात हाथी ने जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान हाथी ने किसान संजीत गंझू के खलिहान में रखे करीब 20 क्विंटल टमाटर को तहस-नहस कर दिया. इससे किसान को करीब 30 हजार रुपये का नुकसान हुआ है. वहीं लखन गंझू के घर के आंगन में रखे करीब तीन क्विंटल धान खा गये. इसके अलावा दीपक गंझू के घर की चहारदीवारी को ध्वस्त कर दिया. घटना के बाद ग्रामीणों में भय का माहौल है. ग्रामीणों ने वन विभाग व उपायुक्त से नुकसान की भरपाई और हाथी को क्षेत्र से तत्काल दूर भगाने की मांग की है. इस संबंध में वनकर्मी मंगल सिंह ने कहा कि प्रभावित किसानों के नुकसान की जांच कर मुआवजा की प्रक्रिया आगे बढ़ायी जायेगी. बताया कि हाथियों को क्षेत्र से भगाने के लिए बंगाल से विशेष टीम बुलायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें