हाथियों ने फैक्ट्री में खड़ी बस, ट्रैक्टर को क्षतिग्रस्त किया
टमटम टोला में एनएच-99 के किनारे स्थित कलसाइन फैक्ट्री में गुरुवार देर रात हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया.
बालूमाथ. टमटम टोला में एनएच-99 के किनारे स्थित कलसाइन फैक्ट्री में गुरुवार देर रात हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया. उक्त फैक्ट्री कोमर गांव निवासी गोपाल सिंह की है. हाथियों ने फैक्ट्री की चहारदीवारी को छह जगह तोड़ दिया. इसके बाद फैक्ट्री के अंदर खड़ी एक एसी बस व ट्रैक्टर को क्षतिग्रस्त कर दिया. हाथियों ने फैक्ट्री गोदाम के गेट और दीवार भी तोड़ दिये. फैक्ट्री संचालक गोपाल सिंह ने बताया कि झुंड में 15 थे. हाथियों के उत्पात से उन्हें दस लाख रुपये का नुकसान हुआ है. चहारदीवारी के बाहर दो एकड़ में लगी मक्के की फसल को भी हाथियों ने रौंद कर नष्ट कर दिया. श्री सिंह ने बताया कि पिछले दो वर्ष में हाथियों को झुंड फैक्ट्री की चहारदीवारी को पांच बार ध्वस्त कर चुका है, लेकिन अब तक वन विभाग की ओर से कोई मुआवजा नहीं मिला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है