घर को क्षतिग्रस्त कर छह क्विंटल गेहूं खा गये हाथी

हाथियों ने राजमोहन गंझू के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया

By Prabhat Khabar News Desk | September 14, 2024 8:33 PM

बालूमाथ. शुक्रवार रात हाथियों के झुंड ने कोमर गांव के पार नदी टोला में जम कर उत्पात मचाया. इस दौरान हाथियों ने राजमोहन गंझू के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया. साथ ही घर में रखा छह क्विंटल गेहूं खा गये. इसके अलावे घर में रखी दो साइकिलों को भी तोड़ दिया. राजमोहन गंझू ने बताया कि वे लोग घर में सो रहे थे. इसी दौरान हाथी घर को तोड़ने लगे. किसी तरह भाग कर अपनी जान बचायी.

केन बम लगाने का आरोपी गिरफ्तार

महुआडांड़. पुलिस ने रेगाई गांव में राेमानूस केरकेट्टा के घर के शौचालय के पास से केन बम लगाने के आरोप में फ्लोरेंस कुजूर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थाना प्रभारी अवनीश कुमार ने बताया कि फ्लोरेंस कुजूर और उसके भाई रायमोन कुजूर का रोमानूस केरकेट्टा के साथ विवाद चल रहा था. आपसी दुश्मनी और जमीन विवाद के कारण जान माल को क्षति पहुंचाने के नियत से राेमानूस केरकेट्टा के शौचालय के समीप केन बम लगाया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version