24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाथियों ने घरों को ध्वस्त किया, खेतों में लगी फसल रौंदी

प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों हाथी उत्पात मचा रहे है.

चंदवा. प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों हाथी उत्पात मचा रहे है. गुरुवार रात 14-15 की संख्या में हाथी मरमर गांव पहुंचे. वहां हाथियों ने जगनी देवी व दीवाली गंझू का घर ध्वस्त कर दिया. साथ ही खेतों में लगी फसल को रौंद कर नष्ट कर दिया. इसके बाद हाथियों के झुंड ने चटहर गांव निवासी दिलीप गंझू, नेफुल गंझू, महाबीर गंझू, बालकेश्वर गंझू तथा केकराही निवासी छोटेलाल गंझू के घर को तोड़ दिया. शुक्रवार की सुबह मुखिया जतरू मुंडा ने प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर वन विभाग से मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है.

वन विभाग की कार्यशैली से ग्रामीण नाराज

मुखिया व ग्रामीणों ने बताया कि मुआवजे की मांग के लिए आवेदन देने जब वन विभाग के कार्यालय जाते हैं, तो वहां ताला बंद रहता है. चंदवा वन क्षेत्र पदाधिकारी कार्यालय से हमेशा गायब रहते हैं. पूछे जाने पर कई वन क्षेत्र के प्रभार का हवाला देते हैं. वनरक्षी भी मांगों को लेकर हड़ताल पर है. वन विभाग का कामकाज पूरी तरह से ठप है. हमारी फरियाद सुननेवाला कोई नहीं है. जल्द ही वन विभाग कार्यालय का घेराव किया जायेगा.

क्या कहते है रेंजर

इस मामले में वन क्षेत्र पदाधिकारी नंदकुमार मेहता ने कहा कि चंदवा ही नहीं पूरा जिला हाथियों के उत्पात से प्रभावित है. मैं कई वन क्षेत्र के प्रभार में हूं. साथ ही वनरक्षी भी हड़ताल पर हैं. इससे कामकाज बुरी तरह प्रभावित है. ऐसे में हाथियों के उत्पात पर लगाम लगाना मुश्किल हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें