घर ध्वस्त कर अनाज खा गये हाथी
हाथियों के झुंड ने शनिवार रात लाधुप पंचायत के दूधीमाटी गांव में हमला कर दिया. इस दौरान हाथियों ने फूलचंद गंझू के मिट्टी के घर को ध्वस्त कर दिया
चंदवा. हाथियों के झुंड ने शनिवार रात लाधुप पंचायत के दूधीमाटी गांव में हमला कर दिया. इस दौरान हाथियों ने फूलचंद गंझू के मिट्टी के घर को ध्वस्त कर दिया. साथ ही घर में रखा धान, गेहूं व चावल खा गये. परिजनों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचायी. पंचायत समिति सदस्य बुधन गंझू ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर वन विभाग से मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. ग्रामीणों ने बताया कि वन विभाग के लोग घटना के बाद जायजा लेकर चले जाते हैं. मुआवजे के लिए वन विभाग के लोग जमीन का ऑनलाइन रसीद मांगते है, जो कई ग्रामीणों के पास नहीं है. वहीं जमीन के कागजात को ऑनलाइन कराने के एवज में अंचल में मोटी रकम की मांगी जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है