18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार दिन से उत्पात मचा रहे हैं हाथी, फसलें रौंदी

साल्वे पंचायत के बरनी गांव में हाथियों के झुंड ने लगातार चौथे दिन शनिवार रात जमकर उत्पात मचाया.

बारियातू. थाना क्षेत्र अंतर्गत साल्वे पंचायत के बरनी गांव में हाथियों के झुंड ने लगातार चौथे दिन शनिवार रात जमकर उत्पात मचाया. मंगर गंझू, बालेश्वर गंझू, नरेश गंझू, राजेंद्र गंझू, विकास गंझू, बिलास गंझू, मुकेश गंझू, बालचंद गंझू, बंधन गंझू, संतोष गंझू, परदेशी गंझू व सुरेश गंझू ने बताया कि शनिवार शाम 20 हाथी बरनी गांव में आ धमके. उन्होंने खेतों में लगी मक्का व धान की फसल को रौंद दिया. इसके बाद किसानों ने एकजुट होकर मशाल जला कर और टीन बजा कर हाथियों को भगाने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित हाथी ग्रामीणों को दौड़ाने लगे. ग्रामिणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम भी हाथियों ने नहीं भगा पायी. रात भर हाथी धान व मक्का की खेती को बर्बाद करते रहें. रविवार को मुखिया राजीव भगत ने गांव पहुंच कर नुकसान का जायजा लिया. ग्रामीणों ने उपायुक्त से हाथियों को भगाने के लिए एक्सपर्ट टीम को बुलाने की मांग की है.

हाथियों ने 20 किसानों के खेतों में लगी फसल बर्बाद की

गारू. पलामू टाइगर रिजर्व के बारेसांढ़ में इन दिनों हाथियों का उत्पात काफी बढ़ गया है. हाथियों का झुंड रात भर फसलों को बर्बाद कर रहा है. किसान जान हथेली में रख कर अपनी फसलों की रक्षा कर रहे हैं. प्रभावित किसानों ने बताया कि वन विभाग को सूचना देने के बाद फसल नुकसान का आकलन के लिए ट्रैकर को भेज दिया जाता है. वाइल्डलाइफ सॉफ्ट रिलीज सेंटर के घेरान में करंट लगाया गया है, जिसके कारण हाथियों का झुंड गांव की ओर रुख कर रहा है. अब तक सुलदीप घांसी, सिमोन बृजिया, कन्हाई सिंह, दयाशंकर राम, सकलदीप भुइयां, रामबिहारी सिंह, विजय सिंह सहित 20 किसानों के खेत में लगी फसल को हाथी बर्बाद कर चुके हैं. इधर, डीएफओ कुमार आशीष ने बताया कि हाथियों को गांव में आने से रोकने के लिए कर्मियों को निर्देशित किया गया है. किसानों की फसलों को हुए नुकसान का मुआवजा विभाग द्वारा दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें