Loading election data...

हाथियों ने अंबवाटांड़ व तिलैयादामर ने फसल रौंदी

विवार देर रात चकला पंचायत के अंबवाटांड़ व तिलैयादामर गांव में हाथियों ने जम कर उत्पात मचाया. हाथियों ने अंबवाटांड़ निवासी फुनी देवी व सीताराम के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 8:45 PM

चंदवा. रविवार देर रात चकला पंचायत के अंबवाटांड़ व तिलैयादामर गांव में हाथियों ने जम कर उत्पात मचाया. हाथियों ने अंबवाटांड़ निवासी फुनी देवी व सीताराम के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया. उक्त घर अबुआ आवास याेजना से बना था. इसके अलावा जितेंद्र यादव, सतेंद्र यादव, सुरेंद्र यादव, विरेंद्र यादव, झमेंद्र यादव, ललिता देवी व बीफा यादव के खेत में लगी मक्का व टमाटर की फसल को रौंदकर बर्बाद कर दिया. सोमवार की सुबह पीड़ित परिवार ने घटना की जानकारी मुखिया रंजीता एक्का को दी. मुखिया ने वन विभाग से मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है. ग्रामीणों ने वन विभाग ने हाथियों को क्षेत्र से भगाने की मांग की है.

बारेसाढ़ में धान की फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं हाथी

गारू. बारेसाढ़ वन क्षेत्र के ग्रामीण हाथियों के उत्पात से परेशान हैं. किसान नूर आलम ने बताया कि पिछले तीन दिनों से हाथी लगातार खेतों में लगी धान की फसल रौंद रहे हैं. इसकी जानकारी मिलने पर बारेसाढ़ रेंजर तरुण कुमार सिंह ने ग्रामीणों के बीच पटाखों का वितरण किया, ताकि हाथियों को गांव से खदेड़ा जा सके. रेंजर श्री सिंह ने कहा कि वनरक्षियों के हड़ताल पर चले जाने से वनों की सुरक्षा प्रभावित हुई है. इसका फायदा वन माफिया भी उठा रहे हैं. सुरक्षा में कमी होने के कारण हाथी गांवों की ओर बढ़ रहे हैं और फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. हालांकि वनरक्षियों की अनुपस्थिति में वन सुरक्षा में चुनौती आयी है फिर भी हमने श्रमिकों और दैनिक मजदूरों को तैनात किया है, ताकि हाथियों को खेतों में लगे फसल से दूर रखा जा सके. उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया कि उनकी नष्ट हुई फसल के लिए उन्हें मुआवजा विभाग द्वारा अवश्य दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version