शराब पीकर सोया था कर्मचारी, मरीजों के बेड चादर गायब
प्रखंड मुख्यालय स्थित रेफरल अस्पताल की व्यवस्था चरमराई हुई है. मंगलवार को लातेहार जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी ने अस्पताल का निरीक्षण किया.
गारू (लातेहार). प्रखंड मुख्यालय स्थित रेफरल अस्पताल की व्यवस्था चरमराई हुई है. मंगलवार को लातेहार जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी ने अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कई अनियमितताएं देखने को मिली. इस दौरान देखा गया कि अस्पताल के प्रसव वार्ड में भर्ती महिलाओं को मेनू के अनुसार भोजन भी नहीं मिल रहा है. ठंड से बचाव के लिए कंबल तक उपलब्ध नहीं है. मरीजों के बेड पर बेडशीट भी नहीं थे. इसके अलावा साफ-सफाई की उचित व्यवस्था नहीं थी. निरीक्षण के दौरान जिप अध्यक्ष ने पाया कि प्रसव के बाद महिलाएं ठंड में ठिठुर रही थीं. इतना ही नहीं, अस्पताल से डॉक्टर भी नदारद रहते हैं. अस्पताल में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी चलितर उरांव को शराब के नशे में वार्ड में सोते पाया गया. जिप अध्यक्ष ने अस्पताल प्रशासन पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि रेफरल अस्पताल की व्यवस्था अत्यंत लचर है. यहां मरीजों को न तो बुनियादी सुविधाएं दी जा रही है और न ही मानवीय संवेदनाओं का ख्याल रखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से दी गयी गयी योजनाओं और संसाधनों का सही उपयोग नहीं हो रहा है. निरीक्षण के दौरान भाजपा नेता रामदेव सिंह और सांसद प्रतिनिधि प्रकाश कुमार मौजूद थे. अस्पताल के प्रभारी डॉ अमित कुमार आजाद ने कहा कि सरकार की ओर से सीमित संसाधनों के बावजूद अस्पताल का संचालन किया जा रहा है. अस्पताल प्रबंधन समिति की सदस्य रिंकी कुमारी भी नदारत थी. उसकी जगह दूसरे कर्मचारी से कार्य कराया जा रहा था. ग्रामीणों ने भी उपायुक्त से तत्काल इस मामले में हस्तक्षेप कर गंभीरता बरतने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है