लातेहार में पुलिस व जेजेएमपी के बीच मुठभेड़, सामान छोड़ उग्रवादी फरार

बारेसांढ़ थाना क्षेत्र के पहाड़कोचा गांव (Parharkocha Gaon) में उग्रवादी संगठन जेजेएमपी (JJMP) एवं पुलिस (Jharkhand Police) के बीच रविवार की सुबह तकरीबन एक घंटे तक मुठभेड़ हुई. हालांकि, इस मुठभेड़ में किसी ओर से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

By Panchayatnama | April 26, 2020 5:55 PM

गारू (लातेहार) : बारेसांढ़ थाना क्षेत्र के पहाड़कोचा गांव (Parharkocha Gaon) में उग्रवादी संगठन जेजेएमपी (JJMP) एवं पुलिस (Police) के बीच रविवार की सुबह तकरीबन एक घंटे तक मुठभेड़ हुई. हालांकि, इस मुठभेड़ में किसी ओर से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से उग्रवादियों के दैनिक उपयोग की सामग्रियां बरामद की है. घटना की जानकारी मिलने के बाद महुआटांड़ एसडीपीओ रतिभान सिंह एवं सीआरपीएफ 218 बटालियन (CRPF 218 Battalionद्ध के कमांडेंट ने बारेसाढ़ पहुंच कर मामले की तहकीकात की.

Also Read: हार्डकोर नक्सली सबजोनल कमांडर रामजीत नगेसिया ने लोहरदगा में किया आत्मसमर्पण

एसडीपीओ श्री सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि जेजेएमपी के 14-15 सशस्त्र उग्रवादी पहाड़कोचा में किसी कांड को अंजाम देने के लिए जमा हुए हैं. सूचना के बाद बारेसाढ़ थाना प्रभारी राणा भानू प्रताप सिंह के नेतृत्व में सीआरपीएफ व जिला बल के जवानों ने पहाड़कोचा गांव को घेर लिया. पुलिस को देखकर जेजेएमपी ने फायरिंग शुरू कर दी. दोनों ओर से करीब एक घंटे तक गोलीबारी हुई. पुलिस की ओर से 85 एवं उग्रवादियों की ओर से 150 राउंड गोली चली.

Also Read: लोहरदगा में कार्डधारकों को प्रति कार्ड दो किलो अरहर और एक किलो चना दाल मिलेगा

पुलिस का बढ़ता दबाव देखकर उग्रवादी भाग खड़े हुए. उन्होंने बताया कि चट्टान का आड़ लेकर उग्रवादी गोली चला रहे थे. मुठभेड़ से पूर्व जेजेएमपी का दस्ता गांव में खाना बना कर खा रहे थे. तभी पुलिस वहां पहुंची. मुठभेड़ के बाद चलाये गये सर्च अभियान में पुलिस ने करीब आधा दर्जन पिट्टू, कंबल, चादर, दो मोबाइल, मोबाइल चार्जर, डेढ़ दर्जन गोली के खोखे, बिस्कुट, पावरबैंक तिरपाल, चार पिट्टू बैग, कपड़ा, तेल व अन्य दैनिक उपयोग के सामान बरामद किया है. अभियान में सहायक कमांडेंट दीपाराम, द्वितीय कमान अधिकारी महेंद्र सिंह, महुआटांड़ थाना प्रभारी महेंद्र करमाली समेत सीआरपीएफ व जिला बल के जवान शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version