Loading election data...

लातेहार में मुठभेड़, मौका देख भागे माओवादी

लातेहार में मुठभेड़, मौका देख भागे माओवादी

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2020 8:02 AM

jharkhand news, jharkhand naxal news in hindi, latehar naxal news in hindi लातेहार : बालूमाथ के बारियातू प्रखंड के जावाबार जंगल में भाकपा माओवादियों व पुलिस के बीच रविवार को दिन के करीब दस बजे मुठभेड़ हुई. आधे घंटे तक चली मुठभेड़ में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

मुठभेड़ के बाद सर्च ऑपरेशन में माओवादियों का एक कैंप मिला है, जिसमें कई सामान मिले है. इसकी पुष्टि एसपी प्रशांत आनंद ने की है. जानकारी के अनुसार, जावाबार जंगल में माओवादियों के सेंट्रल कमेटी दस्ता के सदस्यों के जुटने की सूचना पुलिस को मिली थी. इसके बाद हेरहंज पुलिस व सीआरपीएफ के जवानों ने माओवादियों को घेरना शुरू किया. पुलिस को देखते माओवादियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी.

पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलियां चलायी. पुलिस को भारी पड़ता देख माओवादी जंगल की ओर भाग गये. पुलिस अतिरिक्त पुलिस बल के साथ पूरे इलाके में सर्च अभियान चला रही है. ग्रामीणों ने बताया कि 10 बजे जावाबार गांव के बरवाबथान जंगल में गोली चलने की आवाज सुनायी दी. डर के मारे वे जंगल में ही आधे घंटे छिप गये. इस बीच करीब 35-40 चक्र गोली चली. मवेशियों को जंगल में ही छोड़ वे लोग किसी तरह गांव आ गये. मुठभेड़ स्थल लातेहार व चतरा जिला के सीमाने पर स्थित है.

posted by : sameer oraon

Next Article

Exit mobile version