दुकान से तीन लाख रुपये की अंग्रेजी शराब चोरी

रेलवे स्टेशन क्षेत्र में संचालित अंग्रेजी शराब दुकान की दीवार तोड़ कर चोरों ने 260 पेटी शराब व बीयर चुरा लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 5, 2024 9:07 PM
an image

लातेहार. रेलवे स्टेशन क्षेत्र में संचालित अंग्रेजी शराब दुकान की दीवार तोड़ कर चोरों ने 260 पेटी शराब व बीयर चुरा लिया. उत्पाद अधीक्षक रंजन तिवारी ने बताया कि गुरुवार रात दुकान का प्रभारी कन्हाई प्रसाद निर्धारित समय पर दुकान बंद कर घर चला गया था. शुक्रवार की सुबह दस बजे जब वह दुकान खोलने पहुंचा, तो सामने लगा शटर सही सलामत था, लेकिन दुकान के पिछले हिस्से की दीवार टूटी थी. अंग्रेजी शराब की दुकान के पीछे देशी शराब की दुकान चलती है. उन्होंने बताया कि चोरों ने पहले देशी शराब की दुकान का शटर तोड़ा उसके बाद उससे सटी अंग्रेजी शराब दुकान की दीवार को तोड़ कर शराब की पेटी चुरा ले गये. चोरी हुई शराब की कीमत तीन लाख रुपये बतायी जाती है. इस संबंध में सदर थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version