19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान केंद्रो पर मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करें : डीसी

लोकसभा निर्वाचन को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गरिमा सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय मे मंगलवार को क्लस्टर एवं मतदान केंद्रों पर न्यूनतम मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था से संबंधित समीक्षा बैठक हुई

तसवीर-23 लेट-4 बैठक करते अधिकारी लातेहार. लोकसभा निर्वाचन को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गरिमा सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय मे मंगलवार को क्लस्टर एवं मतदान केंद्रों पर न्यूनतम मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था से संबंधित समीक्षा बैठक हुई. समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने मतदान के दिन कलस्टर एवं बूथों पर पेयजल, बिजली, शौचालय, पेयजल व रैम्प सहित उपलब्ध न्यूनतम मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं निश्चित रूप से उपलब्ध रहें. इसे सुनिश्चित कर लें. वैसे मतदान केंद्र जहां न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं है उनकी सूची तैयार कर प्राथमिकता के आधार पर सुविधाएं उपलब्ध करायी जाये. बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारियों से पोलिंग पार्टी तथा सीआरपीएफ के जवानों के रुकने के लिए कलस्टरों एवं मतदान केंद्रों पर सुविधाओं की व्यवस्था की जानकारी ली. बैठक में उप विकास आयुक्त सुरजीत कुमार सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की, सिविल सर्जन डॉ अवधेश सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार, कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल शमशाद आलम, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल कमलेश कुमार, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल दीपक कुमार महतो, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक कविता खलखो, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्रेयांश समेत सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी उपसथित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें