कहीं भी अवैध खनन न हो सुनिश्चित करें : डीसी
जिले में अवैध खनन पर रोक लगाने लेकर समाहरणालय के सभागार में सोमवार को जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई.
लातेहार. जिले में अवैध खनन पर रोक लगाने लेकर समाहरणालय के सभागार में सोमवार को जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई. मौके पर उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने कोयला और बालू के अवैध खनन, परिवहन व भंडारण, संचालित खनन पट्टों, प्रखंडवार क्रशरों की सूची की समीक्षा की. जिला खनन पदाधिकारी मो नदीम शफी ने उपायुक्त को बताया कि 28 अगस्त से छह अक्तूबर तक खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन व भंडारण के मामले में 58 वाहनों को जब्त कर सात पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. साथ ही 10 लाख 29 हजार 93 रुपया जुर्माना वसूला गया है. समीक्षा के दौरान उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने सभी परियोजनाओं के महाप्रबंधकों, प्रतिनिधियों, अंचल अधिकारियों व थाना प्रभारियों को उनके क्षेत्रों में अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए की जा रही डोजरिंग सहित अन्य कार्यों से संबंधित प्रतिवेदन समय पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने परियोजनावार महाप्रबंधकों व प्रतिनिधियों से उनके क्षेत्र में कहीं पर भी अवैध खनन नहीं होने देना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. साथ ही सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से संवेदनशील क्षेत्रों तथा एंट्री-एग्जिट प्वाइंट की मॉनिटरिंग करने की बात कही. जिला खनन पदाधिकारी द्वारा बताया गया की तेतरियाखड़, सिकनी परियोजना से सीटीओ माइनिंग प्लान इसी प्रतिवेदन अप्राप्त है. इस पर उपायुक्त ने तेतरियाखड़ व सिकनी परियोजना को सात दिन के अंदर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने डीटीओ सुरेंद्र कुमार को नियमित रूप से वाहनों की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. बैठक में अपर समाहर्ता रामा रविदास, एसडीओ अजय कुमार रजक, कोल कंपनियों के प्रतिनिधि, अंचलाधिकारी व थाना प्रभारी उपस्थित थे.
बेटियां पढ़ेंगी तभी समाज बढ़ेगाः डीसी
लातेहार. स्टेशन रोड स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर भवन में सोमवार को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उद्घाटन उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने किया. इस दौरान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत शो बॉक्स का इनॉग्रेशन और विभागीय योजनाओं से जानकारी के लिए पुस्तिका का अनावरण किया गया. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में बेटियों के प्रति भेदभाव की भावना को दूर करना तथा बेटियों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है. बेटियां पढ़ेगी तभी समाज आगे बढ़ेगा. बेटियां आज बेटों से अधिक ऊर्जावान हैं. उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए समान अवसर प्रदान करने की आवश्यकता है. बेटियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए राज्य और केंद्र सरकार तत्पर है. सरकार बेटियों के लिए कई योजनाएं चला रही है, जिसमें मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, तेजस्वनी योजना, सुकन्या योजना सहित कई योजना शामिल हैं. कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त व अन्य अतिथियों ने विधवा पुनर्विवाह योजना के तहत दो लाभुकों को स्वीकृति पत्र दिया. इस अवसर पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अलका हेंब्रम, जिप अध्यक्ष पूनम देवी, उपाध्यक्ष अनिता देवी, उप निर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रश्मि लकड़ा आदि मौजूद थे.सड़क सुरक्षा सामूहिक जिम्मेदारी : डीसी
लातेहार. जिला सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक सोमवार को समाहरणालय में हुई. मौके उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार से गत माह हुई सड़क दुर्घटना के आंकड़ों की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है. ऐसे में सभी संबंधित पदाधिकारी को इस दिशा में सजग होकर कार्य करने की जरूरत है. उपायुक्त ने सभी चिन्हित ब्लैक स्पॉट में दुर्घटना रोकने के लिए अविलंब आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया. साथ ही सड़क की मरम्मत कराने, दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में साइनेज, जगह-जगह पर स्पीड लिमिट बोर्ड, कर्व बोर्ड, डेंजर जोन व यू टर्न बोर्ड लगाने की बात कही. उपायुक्त ने कहा कि हिट एंड रन मामलों में अविलंब मुआवजा दिया जाये. वहीं एसपी कुमार गौरव ने परिवहन विभाग व थाना प्रभारियों को नियमित रूप से वाहन जांच अभियान चलाने की बात कही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है