जवाहर नवोदय विद्यालय में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा

जिला मुख्यालय में संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा शनिवार को कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण संपन्न हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 8:37 PM

लातेहार. जिला मुख्यालय में संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा शनिवार को कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. ज्ञात हो कि कक्षा छह में इंट्रेंस एग्जाम के बाद 80 विद्यार्थियों का नामांकन लिये जाने हैं. परीक्षा के लिए जिले भर में कुल 11 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. इसमें जिले से कुल 2882 बच्चों ने परीक्षा फार्म जमा किया था. परीक्षा में 2280 बच्चों ने हिस्सा लिया. 602 बच्चे अनुपस्थित रहे. एक पाली में हुई परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों में अभिभावकों की भीड़ रही. परीक्षा में किसी प्रकार का व्यवधान नहीं हो, इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल की तैनाती की गयी है. वहीं दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य पीके सिंह ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई. जिला मुख्यालय के मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय में 407 बच्चों ने परीक्षा में हिस्सा लिया. जिला मुख्यालय के सभी परीक्षा केंद्रों का क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी ऋषिकेश झा ने निरीक्षण किया. इधर, बरवाडीह प्रखंड के राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय में शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न हुई. परीक्षा पूर्वाह्ण 11:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक हुआ. विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनीता खलको की देखरेख में परीक्षा हुई. इस केंद्र में 215 बच्चों में से 167 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version