प्रवासी मजदूर बाजार एप में निबंधित करें: उपायुक्त

उपायुक्त जिशान कमर ने सोमवार को जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रवासी मजदूरों को बाजार एप में निबंधन करने का निर्देश दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 16, 2020 1:01 AM

लातेहार : उपायुक्त जिशान कमर ने सोमवार को जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रवासी मजदूरों को बाजार एप में निबंधन करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत प्रवासी मजदूरों को सरकार द्वारा मुफ्त राशन दिया जाना है. उपायुक्त ने जिले में दूसरे प्रदेशों से आये सूचीबद्ध प्रवासी श्रमिकों को 24 घंटा के अंदर बाजार एप में निबंधित करने का निर्देश दिया है.

उन्होंने कहा कि वैसे प्रवासी श्रमिक जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, उन्हें सरकार के निर्देशानुसार दस किलो चावल व एक किलो दाल समेत अन्य खाद्य सामग्री दी जानी है. लेकिन श्रमिकों को यह लाभ तभी मिल सकेगा जब वे बाजार एप में निबंधित होंगे. उपायुक्त ने कहा कि वैसे मजदूर जो लॉकडाउन में दूसरे प्रदेशों से लातेहार जिला में आये हैं और जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, वे सरकार द्वारा दी जाने वाली खाद्य सुविधाओं से वंचित नहीं हों, इसका ख्याल रखना आवश्यक है.

अगर ऐसा हुआ तो संबंधित पदाधिकारी व कर्मियों पर कार्रवाई की जायेगी. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अनुमंडल पदाधिकारी सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी सागर कुमार, प्रधानमंत्री आवास के नोडल पदाधिकारी गोविंद रत्नाकर, खाद्य आपूर्ति विभाग के सच्चिदानंद उपस्थित थे.

बाजार एप में निबंधित होने पर ही मिलेगा राशन आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत प्रवासी श्रमिकों को दस किलो चावल, एक किलो दाल व सरसों तेल आदि दिये जायेंगे. लॉकडाउन के दौरान जिले में अब तक लगभग 16 हजार प्रवासी श्रमिक आ चुके हैं और उन्हें सूचिबद्ध किया जा रहा है. प्रावधानों के अनुसार, वैसे प्रवासी मजदूर जिनके पास राशन कार्ड नहीं हैं, उन्हें बाजार एप में निबंधित होना होगा, तभी उन्हें खाद्य सामग्री उपलब्ध हो पायेगी.

Posted by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version