शिविर में आनेवाले हर आवेदन का निष्पादन होता है : डीसी

आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बरवाडीह प्रखंड के पोखरी कला में शिविर का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2024 8:45 PM

बेतला़ आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बरवाडीह प्रखंड के पोखरी कला में शिविर का आयोजन किया गया. उद्घाटन उपायुक्त गरिमा सिंह ने किया. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि शिविर में आनेवाले हर आवेदन की ऑनलाइन इंट्री होती है. लाभुकों द्वारा दिये जाने वाले अधिक-से-अधिक आवेदनों का निष्पादन किया जाता है. आवेदन देने के बाद लाभार्थी यह नहीं सोचे की उसका कुछ नहीं होगा. शिविर में जो भी आवेदन दिया जाता है, एक-एक आवेदन का निष्पादन किया जाता है. ऑनलाइन इंट्री होने के कारण आवेदन देने वाले को लाभ मिलना निश्चित है. उन्होंने कहा कि शिविर में सभी विभागों के स्टाॅल लगाये गये हैं. यहां आनेवाले लोगों को हर एक स्टॉल पर जाना चाहिए, भले ही कोई स्टॉल उनके लिए जरूरी नहीं है, बावजूद इसके उसकी जानकारी लेना जरूरी है. डीडीसी सुरजीत कुमार सिंह ने कहा कि सरकारी योजनाओं को आपके द्वार तक लाया गया है इसके लाभ के लिए आगे बढ़कर बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए. कार्यक्रम के दौरान स्वयं सहायता समूह के महिलाओं को 20 लाख रुपये का चेक उपायुक्त द्वारा प्रदान किया गया.वहीं मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, जॉब कार्ड, किशोरी समृद्धि योजना सहित अन्य योजनाओं के लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र का वितरण किया. शिविर में बीडीओ रेशमा रेखा मिंज, सीओ मनोज कुमार, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष नसीम अंसारी, जिला परिषद सदस्य संतोषी शेखर, जिला कृषि पदाधिकारी अमृतेश सिंह, विधायक प्रतिनिधि प्रेम कुमार सिंह पिंटू, कांग्रेसी नेता विजय बहादुर सिंह व उप मुखिया सुल्तान अंसारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version