बरवाडीह के केड पंचायत में हर घर नल जल योजना फेल

प्रखंड क्षेत्र के केड पंचायत में जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल जल योजना का कार्य एक वर्ष पहले ही पूरा कर लिया गया था.

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 8:49 PM
an image

बरवाड़ीह. प्रखंड क्षेत्र के केड पंचायत में जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल जल योजना का कार्य एक वर्ष पहले ही पूरा कर लिया गया था. संवेदक की ओर से पंचायत में लगाया गया सभी जलमीनार चालू है, लेकिन अब तक ग्रामीणों के घर तक सुचारू रूप से जल नहीं पहुंच पाया है. ग्रामीणों की मानें, तो संवेदक ने जलमीनार लगाकर छोड़ दिया है. वहीं कुछ घरों में सिर्फ नल का कनेक्शन दिया गया है. उन नलों से ग्रामीणों को पानी नहीं मिल रहा है. पंचायत के केड गांव के गाड़ी बैगई टोला, चटनाही टोला, लुकूमखाड़, नानी झरिया, चुटीखाड़, मतनाग व रबदी के ग्रामीण सरिता देवी, आशा कुमारी सिंह, चिंता देवी, आनंदी देवी, शीतल देवी, मनिता देवी, दुखनी देवी, शीला देवी, उर्मिला देवी, मुनि देवी, सोहरी देवी, अनीता देवी, अनिल सिंह, पप्पू सिंह, रवींद्र सिंह, रघुनाथ सिंह और जेकेएलएम के जिला उपाध्यक्ष पुनीत सिंह चेरो ने बताया कि बैगई टोला में 30 घरों के बीच एक साल पहले जलमीनार लगा दिया गया है, लेकिन अब तक हम लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंच पाया है. इसकी शिकायत पेयजल विभाग से की गयी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. जन प्रतिनिधियों ने बताया कि पंचायत में जल जीवन मिशन हर घर नल जल योजना के तहत पांच ठेकेदारों ने काम किया है, लेकिन अब तक एक भी टोला के लोगों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है. ग्रामीणों ने जिला के उपायुक्त से जलमीनार दुरुस्त कराते हुए पेयजल व्यवस्था की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version