नशा से सभी को दूर रहने की जरूरत : डीआइजी

नेतरहाट आवासीय विद्यालय के सम्मेलन भवन में शनिवार को नारकोटिक्स कंट्रोल से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2024 8:50 PM

महुआडांड़. नेतरहाट आवासीय विद्यालय के सम्मेलन भवन में शनिवार को नारकोटिक्स कंट्रोल से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के नेतरहाट जंगल वाॅरफेयर स्कूल के प्राचार्य सह पुलिस उप महानिरीक्षक धनंजय कुमार सिंह ने नशा मुक्ति जागरूकता को लेकर कई जानकारी दी. उन्होंने कहा कि नारकोटिक्स विभाग समाज से नशा से संबंधित विभिन्न कुरीतियों को समाप्त करने के लिए प्रयासरत है. नशा से परिवार तथा छात्रों का जीवन बर्बाद हो जाता है. सामाजिक बुराइयों को मिटाने के लिए नारकोटिक्स विभाग द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम छात्र व समाज हित में निश्चित रूप से बहुत ही उपयोगी होगा. इस अवसर पर नेतरहाट आवासीय विद्यालय के प्राचार्य संतोष कुमार, डाॅ अभिषेक मिश्र के अलावा कई शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version