समाज के विकास के लिए सभी की भागीदारी होती है : विधायक
बाबा गणिनाथ की जयंती धूमधाम से मनी
बरवाडीह. बरवाडीह के रेलवे स्पोर्ट्स क्लब में शनिवार को अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा (हलवाई समाज ) की बरवाडीह शाखा द्वारा बाबा गणिनाथ की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक रामचंद्र सिंह व जिप सदस्य संतोषी शेखर ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर विधायक ने कहा कि बाबा गणिनाथ द्वारा समाज के उत्थान के लिए दिखाये गये रास्ते पर चलने की जरूरत है. समाज में भाईचारा बना रहे इसके लिए लोगों को आपसी भेदभाव को भूला कर मिलकर काम करने की जरूरत है. समाज के विकास के लिए सभी लोगों की भागीदारी होती है. विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य संतोषी ने कहा कि समाज के विकास के लिए शिक्षा जरूरी है. प्रदेश महामंत्री नंदकिशोर प्रसाद ने कहा कि आज हलवाई समाज सभी क्षेत्र में बेहतर काम कर रहा है. पूरे राज्य में आगे बढ़ रहा है. कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम के दौरान मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में बेहतर करनेवाले विद्यार्थियों के अलावा अन्य क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले लोगों को विधायक रामचंद्र सिंह ने प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया. वहीं बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. इस अवसर पर अध्यक्ष संजय प्रसाद, जिला अध्यक्ष लातेहार जिला अध्यक्ष आनंद प्रसाद नंदू, प्रदेश प्रवक्ता विनय प्रसाद बीनू, पलामू जिला अध्यक्ष प्रभात कुमार पिंटू, भीम प्रसाद, महामंत्री मनोहर प्रसाद लाली, युवा प्रदेश अध्यक्ष अनूप प्रसाद गुप्ता, कृष्णा प्रसाद, अशोक प्रसाद, बसंत प्रसाद, हरदयाल प्रसाद, नंदलाल प्रसाद, पप्पू कुमार, विश्वनाथ प्रसाद लातेहार, उमेश प्रसाद पोलपोल, अशोक प्रसाद गया, दीपक प्रसाद, सुरेंद्र प्रसाद सोनू छिपादोहर, दीपक प्रसाद, नरेश प्रसाद सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है