लातेहार. झामुमो जिला कमेटी की बैठक सोमवार को बानपुर रोड स्थित होटल कार्निवाल में हुई. इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ 21 अप्रैल को रांची के प्रभात तारा मैदान में झामुमो के नेतृत्व में आयोजित इंडिया महागठबंधन की उलगुलान महारैली को सफल बनाने पर चर्चा हुई. मौके पर मुख्य अतिथि लातेहार विधायक बैद्यनाथ राम ने कहा कि उलगुलान महारैली को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को सड़क पर उतरने की जरूरत है. महारैली को ऐतिहासिक बनाने की जिम्मेवारी सभी कार्यकर्ता की है. जिलाध्यक्ष लाल मोती नाथ शाहदेव ने कहा कि पहले भी केंद्र सरकार के खिलाफ मुंबई, दिल्ली और पटना में महारैली कर एकजुटता का प्रदर्शन किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि 21 अप्रैल को रांची में झामुमो के नेतृत्व में ऐतिहासिक रैली होगी, जिसमें लातेहार जिले से अधिक-से-अधिक संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे. बैठक का संचालन जिला सचिव शमशुल होदा ने किया. इस अवसर पर जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष अरुण कुमार दुबे, केंद्रीय सदस्य सह जिला प्रवक्ता दीपू कुमार सिन्हा, केंद्रीय सदस्य मो मुस्तकीम, जिला उपाध्यक्ष शीत मोहन मुंडा, अनिल मनोहर, चंद्रदेव उरांव, उपेंद्र यादव, मनोज चौधरी, हरी कुमार, सुमन सुनील सोरेंग, वारिश अंसारी, वासुदेव प्रसाद यादव, विजय भगत, गौरी शंकर उरांव, रेखा देवी, अरुण सिंह, लाल संजीत शाहदेव, अरविंद यादव, इनायत करीम, परवेज आलम, प्रदीप गंझु, विनोद उरांव, राजेंद्र गंझू, सुरेश गंझू, ईश्वर उरांव, परमेश्वर गंझू, सुरेश गंझू, मो इजहार, बबलू राही, ब्रह्मदेव प्रजापति, असगर अली, बिनेशर उरांव, एहसान अंसारी, रिंकू कच्छप, आलोक कुमार मंटू, अरशद अंसारी, फत्ताउल्लाह अंसारी, शिकेश्वर राम, संदीप उरांव, सत्येंद्र यादव, मुरारी ठाकुर, करीमन भुइयां, अफजाल अंसारी, बाबूराम सिंह, तौकीर मियां व अजय टोप्पो उपस्थित थे.
महारैली को ऐतिहासिक बनाने की जिम्मेवारी सभी की : विधायक
झामुमो जिला कमेटी की बैठक सोमवार को बानपुर रोड स्थित होटल कार्निवाल में हुई. इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ 21 अप्रैल को रांची के प्रभात तारा मैदान में झामुमो के नेतृत्व में आयोजित इंडिया महागठबंधन की उलगुलान महारैली को सफल बनाने पर चर्चा हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement