तालीमी मुजाहिरा में बच्चों का बेहतरीन प्रदर्शन
रहमत नगर स्थित मदीना मस्जिद में शब-ए-बरात के मौके पर गुरुवार की देर शाम अध्ययनरत बच्चे व बच्चियों के लिए तालीमी मुजाहिरा का आयोजन किया गया.
बालूमाथ. रहमत नगर स्थित मदीना मस्जिद में शब-ए-बरात के मौके पर गुरुवार की देर शाम अध्ययनरत बच्चे व बच्चियों के लिए तालीमी मुजाहिरा का आयोजन किया गया. यहां विद्यार्थियों ने प्रतिभाएं दिखायी. बच्चों ने नात, तकरीर, हदीस, दुआ व क्विज के माध्यम से समाज में तालीमी बेदारी पैदा करने और बुराई को जड़ से खत्म करने की बातें कहीं. हाफिज सैफुल्लाह ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को तालीमी बेदारी व समाज की सेवा के लिए प्रेरित करना है. उन्होंने बच्चों व अभिभावकों को दीनी तालीम पर ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मौलाना माज मुजाहिरी ने बच्चों व उनके अभिभावक की मेहनत की सराहना की. मौलाना वसीम अकरम नदवी ने बच्चों से इस्लामिक सवाल पूछे. जवाब से बच्चों ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम के दौरान मुल्क की तरक्की, अमन व शांति की दुआ की गयी. मौके पर हाजी अब्दुल रहमान, गुलाम कुरैशी, महमूद अंसारी, मो आरिफ, अनवर अंसारी, जुबेर कुरैशी, वकील कुरैशी, मो इम्तियाज, युसूफ अंसारी समेत अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है