कराटे चैंपियनशिप में खिलाड़ियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन
प्रखंड मुख्यालय के रेलवे क्लब में जिला स्तरीय कराटे चैंपियनशिप प्रतियोगिता हुई. इसमें जिले से 60 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.
बरवाडीह. प्रखंड मुख्यालय के रेलवे क्लब में जिला स्तरीय कराटे चैंपियनशिप प्रतियोगिता हुई. इसमें जिले से 60 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्य अतिथि जिप सदस्य संतोषी शेखर ने किया. प्रतियोगिता में बालिका वर्ग की 15 प्रतिभागी और बालक वर्ग के 35 प्रतिभागी समेत अन्य प्रतिभागियों ने कराटे चैंपियनशिप में हिस्सा लिया. प्रतियोगिता की शुरुआत विधिवत झंडी दिखाकर किया गया. रविवार की देर शाम तक चली प्रतियोगिता के दौरान 12-12 प्रतिभागियों को गोल्ड और सिल्वर, जबकि 20 प्रतिभागियों को कांस्य पदक मिला. मौके पर मुख्य अतिथि श्री शेखर ने कहा कि कराटे के क्षेत्र में आज हमारे देश की युवा बेहतर प्रदर्शन करके विश्व के पटल पर अपना और अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं. बालिका के लिए आत्मरक्षा का एक बड़ा हथियार है. एसोसिएशन के जिला सचिव मदनलाल ने बताया कि इस चैंपियनशिप में सफल प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा. मौके पर यूथ कांग्रेस के स्टेट को-ऑर्डिनेटर विजय बहादुर सिंह, कराटे एसोसिएशन के जंगबहादुर सिंह, संगीता टॉपनो, रमेश कुमार, संतोष कुमार, गौतम सिंह, राहुल कुमार, चंदन कुमार व रंजन कुमार समेत काफी संख्या में प्रतिभागी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है