दुगिला गांव में छापेमारी करने गये उत्पाद विभाग पर ग्रामीणों ने किया हमला, अवर निरीक्षक समेत एक आरक्षी चोटिल
दुगिला गांव में छापेमारी करने गये उत्पाद विभाग के छापेमारी दल पर ग्रामीणों ने किया हमला
jharkhand news latehar news : लातेहार : सदर थाना क्षेत्र के दुगिला ग्राम में छापामारी करने गयी उत्पाद विभाग की छापामारी दल पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इस हमले में उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक अभिषेक कुमार समेंत एक आरक्षी चोटिल हो गये. इस हमले में उत्पाद विभाग का सरकारी वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया है. हमले के बाद उग्र ग्रामीणों ने अवैध देशी शराब चुलाई के आरोप में गिरफ्तार किये गये अरूण उरांव (35) को छुड़ा कर ले गये.
घटना मंगलवार की शाम की है. इस संबंध में उत्पाद अवर निरीक्षक श्री कुमार ने बुधवार को लातेहार सदर थाना में कांड संख्या 287/2020 भादवि की धारा 341, 323, 353, 224,225 व 34 के तहत मामला दर्ज कराया है. श्री कुमार ने दर्ज मामले में बताया है कि मंगलवार की शाम तकरीबन साढ़े पांच बजे गुप्त सूचना के आधार पर वे आरक्षी इंद्रजीत सिंह मुंडा, चंद्रमा कुमार, रामराय बासरा, त्रिलोचन बेदिया व गृहरक्षक राजीव रंजन के साथ दुगिला ग्राम में अवैध देशी शराब की चुलाई करने वाले अरूण उरांव के घर में छापामारी करने गये थे.
इस छापामारी में अरूण उरांव के घर से 120 लीटर देशी शराब जब्त किया गया. छापामारी दल जब अरूण उरांव को गिरफ्तार कर ले जाने लगी तभी अरूण उरांव के इशारे पर 15 से 20 ग्रामीण लाठी व डंडे से लैश हो कर छापामारी दल पर हमला कर दिया. इस हमले में आरक्षी चंद्रमा कुमार को गंभीर चोटें आयी है. अवर निरीक्षक श्री कुमार भी चोटिल हो गये. हमले में उत्पाद विभाग की सरकारी वाहन (जेएच 01 डीएस-0083) का शीशा व बैक लाईट भी टूट गया है.
posted by : sameer oraon