लंबित आवेदनों का समय पर करें निष्पादन : डीसी

उपायुक्त गरिमा सिंह की अध्यक्षता में जन शिकायत कोषांग व जनता दरबार से प्राप्त आवेदनों की ऑनलाइन समीक्षा बैठक हुई.

By Prabhat Khabar Print | June 28, 2024 9:07 PM

लातेहार. उपायुक्त गरिमा सिंह की अध्यक्षता में जन शिकायत कोषांग व जनता दरबार से प्राप्त आवेदनों की ऑनलाइन समीक्षा बैठक हुई. मौके पर उपायुक्त ने जनता दरबार से प्राप्त शिकायतों व उनके निष्पादन की विभाग वार समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि लोगों की समस्याओं को त्वरित गति से समाधान करना ही जनता दरबार का उद्देश्य है. उन्होंने जनता दरबार के लंबित शिकायतों का निष्पादन समय पर करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जनता दरबार से प्राप्त शिकायतों पर तुरंत संज्ञान लें तथा शिकायत के निष्पादन की सूचना शिकायतकर्ता को दें. इससे लोगों का विश्वास जिला प्रशासन पर बना रहेगा. जिला योजना कार्यालय व डीएमएफटी से संबंधित प्राप्त शिकायतों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने शिकायतों के निष्पादन की सूची बना कर देने का निर्देश दिया है. महुआडांड़ अनुमंडल स्तर पर लंबित मामलों की भी जानकारी उपायुक्त ने एसडीओ महुआडांड़ से ली. बैठक में उप विकास आयुक्त सुरजीत कुमार सिंह, अपर समाहर्ता रामा रविदास, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, जिला भू- अर्जन पदाधिकारी राजेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी कौशल कुमार व रतन कुमार सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, जिला योजना पदाधिकारी संतोष भगत, प्रभारी पदाधिकारी जन शिकायत कोषांग श्रेयांश सहित जिले के सभी बीडीओ शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version