24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय लोक अदालत में 11,500 हजार से अधिक मामलों का निष्पादन

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार सिंह के निर्देश पर व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया.

लातेहार. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार सिंह के निर्देश पर व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि जो वाद वर्षों तक चलते हैं, उसका निष्पादन लोक अदालत के माध्यम से तुरंत किया जा सकता है. लोक अदालत वादों के निबटारा के लिए सबसे सुगम मार्ग है. उन्होंने विभिन्न विभागों से आये अधिकारियों से आग्रह किया कि सरकार के गाइडलाइन को अनुपालन करते हुए अधिक-से-अधिक वादों का निबटारा करायें. साथ ही इस बात का भी ख्याल रखें कि सुदूर गांव से आये गरीब और मजबूर लोगों को रहत मिले. उपायुक्त गरिमा सिंह ने कहा कि जनता यह कोशिश करें कि उनका वाद लोक अदालत के माध्यम से खत्म हो. इससे उन्हें समय के साथ-साथ रुपये की बचत होगी. लोक अदालत में 11,500 वादों का निष्पादन हुआ. साथ ही 24,58,98,500 रुपये का सेटलमेंट किया गया. कार्यक्रम को एसपी एसपी कुमार गौरव, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राजमणी प्रसाद, प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय राजीव आनंद, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम दिनेश कुमार मिश्रा, सीजेएम मो अब्दुल नसीर, एसीजेएम शशि भूषण शर्मा, सिविल जज तृतीय सह न्यायिक दंडाधिकारी स्वाति विजय उपाध्याय, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव शिवम चैरसिया, एसडीजेएम प्रणव कुमार, प्रभारी न्यायाधीश सह प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट जेजेबी उत्कर्ष जैन, डीडीसी सुरजीत कुमार सिंह, डीएफओ प्रवेश अग्रवाल सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें