नेत्रदान जागरूकता रैली निकली

सिविल सर्जन डाॅ अवधेश कुमार सिंह ने शुक्रवार को सदर अस्पताल परिसर से नेत्रदान जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 6, 2024 9:11 PM

लातेहार. सिविल सर्जन डाॅ अवधेश कुमार सिंह ने शुक्रवार को सदर अस्पताल परिसर से नेत्रदान जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. मौके पर उन्होंने कहा कि 25 अगस्त से आठ सितंबर तक नेत्रदान पखवाड़ा मनाया जा रहा है. नेत्रदान अवश्य करना चाहिए. पड़ोसी देश श्रीलंका में लोगों के मरने के बाद अनिवार्य रूप से नेत्रदान किया जाता है. यदि अधिक-से-अधिक लोग नेत्रदान करने लगे तो कोई भी व्यक्ति नेत्रहीन नहीं रहेगा. एक व्यक्ति के नेत्रदान से दो व्यक्तियों के आंखों की रोशनी वापस लायी जा सकती है. मौके पर जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ शोभना टोप्पो समेत सिविल सर्जन कार्यालय के कई कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version