23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेमौसम टमाटर की खेती कर समृद्ध हो रहे किसान

जिले के किसान प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना फेज टू के तहत टमाटर की खेती कर आर्थिक रूप से मजबूत हो रहे हैं.

लातेहार. जिले के किसान प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना फेज टू के तहत टमाटर की खेती कर आर्थिक रूप से मजबूत हो रहे हैं. भूमि संरक्षण विभाग के अंतर्गत वाटरशेड (प्रधान मंत्री कृषि सिंचाई योजना फेज टू) प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना फेज टू के तहत आधुनिक विधि से बेमौसम टमाटर की खेती लातेहार प्रखंड के भूसुर गांव के किसान विशुनदेव उरांव कर रहे हैं. विशुनदेव उरांव ने लगभग दो एकड़ में टमाटर की खेती की है, जिससे पैदावार भी अच्छी हो रही है. किसान भूमि संरक्षण कार्यालय के मार्गदर्शन, तकनीकी सहयोग व उन्नत प्रकार के बीज प्राप्त कर बेमौसम टमाटर की खेती की जा रही है, जिससे किसानों को अत्यधिक मुनाफा व बाजार में फसल का काफी अच्छा मूल्य भी मिल रहा है. वर्तमान समय में 60 से 70 रुपये प्रतिकिलो टमाटर की बिक रहा है. किसान विशुनदेव उरांव ने बताया कि भूमि संरक्षण विभाग द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना फेज टू के तहत आधुनिक विधि से टमाटर की खेती की है, जिससे अधिक उत्पादन हो रहा है. बाजार में इसकी अच्छी कीमत मिल रही है. उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा समय-समय पर विशेषज्ञों की मदद से कई तरह की जानकारी भी दी जाती रही है.

क्या कहते हैं अधिकारी

इस संबंध में जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी विवेक मिश्रा ने बताया कि टमाटर की खेती से उन्हें अच्छी आमदनी हुई है. जिले के मौसम के हिसाब से प्रयोग के तौर पर टमाटर की खेती करने के लिए किसानों को प्रेरित किया जा रहा है. किसान विशुनदेव उरांव से प्रभावित होकर बहुत किसान कार्यालय पहुंच कर टमाटर सहित अन्य फसलों की खेती करने की जानकारी ले रहे हैं. विभाग का प्रयास है कि आधुनिक उन्नत खेती की विधियों का प्रसार कर किसानों को स्वावलंबी बनाया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें