किसान फसल बीमा योजना का लाभ उठायें : रामनाथ

अन्नपूर्णा बीज भंडार ने किया किसान मेला सह लक्की ड्रा का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | August 17, 2024 8:58 PM

चंदवा. शनिवार को अन्नपूर्णा बीज भंडार द्वारा खेल स्टेडियम परिसर में किसान मेला सह लक्की ड्रा कार्यक्रम आयोजित किया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रखंड कृषि पदाधिकारी रामनाथ यादव, मुखिया फुलजेंसिया टोप्पो, संगीता लकड़ा के अलावे महेंद्र प्रसाद साहू, राजकुमार अग्रवाल, महेंद्र अग्रवाल व अंकित कुमार ने किया. मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा किसानों के लिए कई लाभकारी योजनाएं चलायी जा रही है. किसान फसल बीमा योजना का लाभ उठायें. इसके लिए 31 अगस्त तक का समय है. किसी भी प्रज्ञा केंद्र से किसान ऑनलाइन निबंधन करा सकते है. बीज भंडार की प्रो मोनी गुप्ता ने कहा कि देश की 70 प्रतिशत आबादी कृषि पर निर्भर है. अन्नदाता किसान दिन-रात अपने खेतों में काम करते है, तब जाकर हम सभी को अन्न मिल पाता है. ऐसे अन्नदाता किसान भाइयों के उन्नति के लिए सरकार व हमें भी आगे आने की जरूरत है. महेंद्र प्रसाद साहू व अनूप महलका ने कहा कि पहली बार चंदवा में किसानों का महाजुटान हुआ है. निश्चित ही किसानों को इससे काफी लाभ मिलेगा. इस दौरान बीज भंडार द्वारा लक्की ड्रा का आयोजन किया गया. विजेता 10 किसानों को साइकिल, पांच किसानों को वाटर पंप सेट व 50 किसानों को स्प्रे मशीन देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन रविराज कर ने किया. इस अवसर पर जफर अरशद, अनिल कुमार, डॉ अनिल साहू, किशन कुमार, लालबाबू गुप्ता, संजय कुमार, देवसुंदर यादव, बिजेंद्र प्रजापति, मो असरफ सहित बड़ी संख्या में किसान व ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version