15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जंगल में कब्जा कर बनाया जा खेत

बालूभांग पंचायत के बूढ़ी सखुआ जंगल में इन दिनों भूमि माफियाओं द्वारा वनभूमि पर कब्जा करने का प्रयास जारी है.

बारियातू. बालूभांग पंचायत के बूढ़ी सखुआ जंगल में इन दिनों भूमि माफियाओं द्वारा वनभूमि पर कब्जा करने का प्रयास जारी है.भूमि माफियाओं ने पहले वन क्षेत्र के कई हिस्सों में लगे पेड़-पौधों को काटकर हटा कर हटा दिया है. अब ट्रैक्टर के माध्यम से जोत-कोड़ कर खेती की तैयारी की जा रही है. बताते चले कि पहले यहां काफी घटना जंगल हुआ करता था. कई जंगली जानवर भी दिखते थे. बाद में भूमि माफियाओं ने जंगल की जमीन पर कब्जा करना शुरू कर दिया, जिससे जंगल का घनत्व कम होने लगा. जंगली पशु-पक्षी भी विलुप्त होते जा रहे हैं. वन क्षेत्र मैदान में तब्दील हो रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि जावाबार, करमाटांड़, इंदुआ, बालुभांग, डाकादीरी, करमा, नावाडीह, चुम्बा, गड़गोमा, बीरबीर, शिबला, भाटचतरा व बेसरा के जंगल में रात के अंधेरे में जेसीबी और ट्रैक्टर से पेड़ गिराने का कार्य होता है. उग्रवाद प्रभावित का नाम लेकर वन कर्मी रात में भ्रमण नहीं करते. इस संबंध में बालूमाथ के प्रभारी रेंजर नंद कुमार मेहता के मोबाइल नंबर 7250584495 पर कई बार फोन लगाया गया, पर बात नहीं हो पायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें