बाइक से गिरकर पिता, पुत्र व पुत्री घायल
टमटमटोला गांव के समीप रविवार को एक मवेशी को बचाने के क्रम में बाइक सवार पिता, पुत्र व पुत्री गिरकर घायल हो गये.
बालूमाथ. प्रखंड मुख्यालय स्थित टमटमटोला गांव के समीप रविवार को एक मवेशी को बचाने के क्रम में बाइक सवार पिता, पुत्र व पुत्री गिरकर घायल हो गये. घायलों में सिंजो, मनिका निवासी रितेश नायक, उनका पुत्र संतोष नायक व पुत्री परी नायक के नाम शामिल हैं. जानकारी के अनुसार रितेश नायक की पत्नी बालूमाथ सीएचसी में भर्ती है. रितेश उनके लिये खाना लाने अपने ससुराल फुलसू (बारियातू) जा रहे थे. इसी दौरान टमटमटोला गांव के समीप अचानक एक मवेशी सड़क पर आ गया. उसे बचाने के क्रम में बाइक असंतुलित हो गयी. इससे बाइक पर सवार तीनों लोग गिरकर घायल हो गये. सभी घायलों का बालूमाथ सीएचसी में प्राथमिक उपचार हुआ.
सड़क दुर्घटना में दो घायल
बालूमाथ. थाना चौक के समीप रविवार को दो बाइक के बीच टक्कर हो गयी. हादसे में एक बाइक पर सवार मधेश यादव (ग्राम बसिया) व रितेश लोहरा (ग्राम कोठाटांड़, चेताग-बालूमाथ) घायल हो गये. वहीं दूसरे बाइक पर सवार युवक को मामूली चोट आयी थी. घटना के बाद वह भाग निकला. जानकारी के अनुसार मधेश यादव बसिया से अपने ट्रक के खलासी रितेश लोहरा को साथ बालूमाथ जा रहे थे. इसी थाना चौक के समीप उनकी बाइक की एक अन्य बाइक से टक्कर हो गयी. दोनों घायलों को आसपास के लोगों ने बालूमाथ सीएचसी पहुंचाया. वहां उनका प्राथमिक उपचार हुआ.
भदइटांड़ निवासी की ओड़िसा में मौत
चंदवा. हुटाप पंचायत अंतर्गत भदइटांड़ निवासी राजेश साव (52 वर्ष) की मौत ठेलकुली, संबलपुर-ओड़िसा में इलाज के दौरान हो गयी. जानकारी के अनुसार राजेश ठेलकुली स्थित भट्ठी में कार्य करते थे. शनिवार की रात इलाज के दौरान वहां उनका निधन हो गया. सूचना के बाद परिजन ओड़िसा के लिये रवाना हो गये हैं. ग्रामीणों की माने तो भीषण गर्मी के कारण वहां उन्हें लू लग गयी थी. वहां उनका इलाज कराया जा रहा था. इसी दौरान शनिवार को उनकी मौत हो गयी. सोमवार की तड़के उनका शव यहां पहुंचने की उम्मीद है. वे अपने पीछे तीन पुत्री व एक पुत्र समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गये हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है