दो बच्चों के साथ सड़क पार करती दिखी मादा तेंदुआ

पलामू टाइगर रिजर्व अंतर्गत दक्षिणी वन प्रमंडल के वन प्रक्षेत्र के गारू-महुआडांड मुख्य सड़क पार करते हुए रविवार की रात वन विभाग के गश्ती दल ने मादा तेंदुआ व उसके दो बच्चाें की तस्वीर ली है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 17, 2024 8:34 PM
an image

महुआडांड़. पलामू टाइगर रिजर्व अंतर्गत दक्षिणी वन प्रमंडल के वन प्रक्षेत्र के गारू-महुआडांड मुख्य सड़क पार करते हुए रविवार की रात वन विभाग के गश्ती दल ने मादा तेंदुआ व उसके दो बच्चाें की तस्वीर ली है. बारेसांढ वनपाल परमजीत सिंह ने बताया कि द्वारसेनी घाटी के पास एक मादा तेंदुआ अपने दो बच्चों के साथ गारू-महुआडांड़ मुख्य सड़क पर घूमती दिखी, लेकिन गाड़ी नजदीक आते ही तेंदुआ अपने एक छोटे बच्चे को लेकर रोड के किनारे झाड़ी में घुस गयी. जबकि बड़ा वाला तेंदुआ मेन रोड पर काफी देर तक घूमता रहा. उन्होंने इस मार्ग पर यात्रा करने वाले राहगीरों को सतर्क करते हुए सावधानी पूर्वक यात्रा करने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version