पलामू टाइगर रिजर्व के क्षेत्र निदेशक हुए सेवानिवृत्त

पलामू टाइगर रिजर्व में पदस्थापित क्षेत्र निदेशक कुमार आशुतोष सेवानिवृत्त हो गये. अपने तीन वर्ष के कार्यकाल में कुमार आशुतोष ने कई उपलब्धियां हासिल की.

By Prabhat Khabar News Desk | February 3, 2025 8:12 PM

बेतला. पलामू टाइगर रिजर्व में पदस्थापित क्षेत्र निदेशक कुमार आशुतोष सेवानिवृत्त हो गये. अपने तीन वर्ष के कार्यकाल में कुमार आशुतोष ने कई उपलब्धियां हासिल की. 2018 में जब पलामू टाइगर रिजर्व के बाघों की संख्या को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा शून्य बताया गया था तब पलामू टाइगर रिजर्व की काफी किरकिरी हुई थी. जैसे ही कुमार आशुतोष ने पदभार ग्रहण किया, उन्होंने दावा किया था कि पलामू टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या शून्य नहीं है. मॉनिटरिंग के अभाव में बाघ गायब नजर आ रहे हैं. उन्होंने दावा किया था कि पलामू टाइगर रिजर्व में पांच बाघ मौजूद हैं. उन्होंने आधुनिक तकनीकी का प्रयोग करते हुए सभी वनकर्मियों को जंगल के प्रत्येक कोने में बेहतर तरीके से मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया. यही कारण रहा कि धीरे-धीरे सुखद परिणाम आने लगे और आज छह बाघों की होने की पुष्टि हो चुकी है. कुमार आशुतोष ने कहा कि आनेवाले समय में पलामू टाइगर रिजर्व बेहतर प्रबंधन बेहतर काम करेगा इसे लेकर वह आशान्वित हैं. टाइगर रिजर्व की निगरानी में कोताही नहीं की जानी चाहिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version