रेलवे क्रॉसिंग पर दो कार के आपस में सटने के बाद मारपीट

टोरी रेलवे क्रासिंग पर सोमवार की दोपहर बंद फाटक पर फंसे दो कारों में रगड़ के बाद सवारों के बीच नोंकझोक के बाद मारपीट हुई. बाद में पुलिस के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ.

By ANUJ SINGH | March 31, 2025 8:21 PM

चंदवा. टोरी रेलवे क्रासिंग पर सोमवार की दोपहर बंद फाटक पर फंसे दो कारों में रगड़ के बाद सवारों के बीच नोंकझोक के बाद मारपीट हुई. बाद में पुलिस के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ. जानकारी के अनुसार एक कार से कुछ महिलाएं अपने परिवार के साथ रांची से चंदवा स्थित मां उग्रतारा मंदिर, नगर में पूजा करने गयी थीं. पूजा के बाद रांची लौटने के क्रम में कार क्रॉसिंग पर खड़ी थी. वहीं दूसरी कार से कामता की ओर से कुछ युवक आ रहे थे. युवकों की कार पहले से खड़ी कार से रगड़ खा गयी. इसी के बाद हंगामा हुआ. युवकों ने कार में सवार महिलाओं के साथ धक्का-मुक्की की. मामला बढ़ता देख स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना चंदवा थाना व रेल पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस वहां पहुंची. इस दौरान यहां कुछ देर तक जाम की स्थिति बनी रही.

रोजाना होती है परेशानी:

बताते चलें कि एनएच-99 रांची-चतरा मुख्य मार्ग में चंदवा थाना अंतर्गत टोरी रेलवे क्रॉसिंग पर प्रतिदिन जाम के बाद वाहनों की टक्कर होती है. इससे कई बार हंगामा हो चुका है. क्रॉसिंग पर जाम व वाहनों को कतार में लगाने को लेकर पुलिस व आरपीएफ की ओर से भी कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. क्रॉसिंग बंद होने पर छोटे-बड़े वाहन जैसे-तैसे खड़े होते हैं. गेट खुलने के बाद जल्द निकलने के चक्कर में यह स्थिति उत्पन्न होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है