दो पक्षों में हुई मारपीट, सात घायल
बारियातू प्रखंड अंतर्गत लाटू गांव में तेज गति से बाइक चलाने को लेकर हुए विवाद में गुरुवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इसमें दोनों पक्ष के सात लोग घायल हो गये.
बालूमाथ. बारियातू प्रखंड अंतर्गत लाटू गांव में तेज गति से बाइक चलाने को लेकर हुए विवाद में गुरुवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इसमें दोनों पक्ष के सात लोग घायल हो गये. घायलों में एक पक्ष के युगल सिंह, मंटू सिंह, शंतु सिंह व समीरा देवी तथा दूसरे पक्ष के शैलेश सिंह, अभय सिंह व अणिमा देवी के नाम शामिल हैं. सभी लाटू गांव के रहनेवाले हैं. जानकारी के अनुसार शंतु सिंह का साला रौशन कुमार गुरुवार को तेज गति से बाइक चला रहा था. इस पर शैलेश सिंह ने उसे रोक कर डांटा और थप्पड़ मार दिया. इसके बाद शंतु सिंह व शैलेश सिंह के परिजनों के बीच तूतू-मैंमैं शुरू हो गयी. जो बाद में मारपीट में तब्दील हो गयी. सभी घायलों का बालूमाथ सीएचसी में प्राथमिक उपचार हुआ. इस मामले को लेकर दोनों पक्ष ने बारियातू थाना में आवेदन दिया है.
बगैर वैध चालान के बालू-चिप्स ढोते पांच वाहन जब्त, चार गिरफ्तार
हेरहंज.हेरहंज-मनिका पथ से बगैर वैध चालान के स्टोन चिप्स और बालू परिवहन करने की सूचना पर बुधवार की शाम छापामारी अभियान चलाया गया. बीडीओ सह सीओ प्रदीप कुमार दास व थाना प्रभारी विक्रम कुमार के नेतृत्व में की गयी उक्त छापेमारी में बिदीर और लावागड़ा गांव के समीप से स्टोन चिप्स लदे तीन हाइवा को पकड़ा गया. तीनों के पास किसी प्रकार का वैध चालान नहीं था. इसके अलावे बगैर चालान के बालू ढो रहे दो ट्रैक्टर को भी जब्त किया गया. उक्त मामले में चार चालकों को गिरफ्तार किया गया. हेरहंज थाना में कांड संख्या 18/24 के तहत मामला दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है