Loading election data...

घूम-घूम कर खिलाई जा रही फाइलेरिया की दवा

फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर चल रहे एमडीए व आईडीए कार्यक्रम के तहत घूम-घूम कर स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा फाइलेरिया की दवाई खिलाई जा रही है

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2024 10:57 PM

फोटो : 24 चांद 1 : फाइलेरिया की दवा खिलाते स्वास्थ्यकर्मी व नर्सिंग की छात्राएं. प्रतिनिधि चंदवा. फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर चल रहे एमडीए व आईडीए कार्यक्रम के तहत घूम-घूम कर स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा फाइलेरिया की दवाई खिलाई जा रही है. इस अभियान में स्थानीय स्वास्थ्यकर्मियों के अलावा अविराम नर्सिंग कॉलेज, (हुटाप-चंदवा) की छात्राएं भी लगी हैं. छात्राएं व कर्मी विभिन्न विद्यालयों व बाजार में घूम-घूम कर लोगों को फाइलेरिया रोग की जानकारी दे रहे हैं. इससे बचने के उपाय बता रहे हैं. सामने ही लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा भी खिला रहे है. नर्सिंग की छात्राएं इस अभियान में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं. शनिवार को एमपीडब्ल्यू विकाश रंजन, एमटीएस कृष्णकांत के नेतृत्व में उक्त कॉलेज की छात्राएं मेन रोड पहुंची. दुकानदारों व आमलोगों को फाइलेरिया रोधी दवा की खुराक खिलायी. इस दौरान जानकारी के अभाव में कुछ लोग दवा खाने से परहेज करते दिखे. छात्राओं ने बताया कि फाइलेरिया बड़ी तेजी के साथ विकलांगता की ओर ले जाती है. यह बीमारी मच्छर के काटने से होता है. आश्चर्य की बात यह है कि इस रोग की पहचान करीब पांच-सात वर्ष बात होता है. इससे बचने का एकमात्र उपाय यह दवाइयां व जागरूकता ही है. यह दवा निःशुल्क दी जा रही है. इसके सेवन से इस रोग का खतरा बेहद कम हो जाता है. ज्ञात हो कि प्रखंड में 1,11,087 लोगों को यह दवा खिलाने का लक्ष्य है. इसके लिए प्रखंड में 148 बूथ बनाये गये है. अब तक निर्धारित लक्ष्य से 85 प्रतिशत लोगों को दवा खिलाई जा चुकी है. नर्सिंग की छात्राओं के अभियान में जुड़ने से लक्ष्य को पाना और आसान हो गया है. स्वास्थ्य कर्मियो ने बताया कि अब यह अभियान सात सितंबर तक चलाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version